Jun 8, 2022
By: Saket BaghelMivi DuoPods F40 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। खास बात ये है कि यूजर्स को इसमें टोटल 50 घंटे की बैटरी लाइफ मिलेगी। इसकी कीमत 1,199 रुपये है। ग्राहक इस डिवाइस को फ्लिपकार्ट और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं।
Credit: Mivi
इसे वाइट, ब्लैक, ग्रे, ग्रीन और ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
Credit: Mivi
इन ईयरबड्स में स्टूडियो जैसे साउंड एक्सपीरिएंस के लिए 13mm इलेक्ट्रो-डायनैमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं।
Credit: Mivi
एन्हांस्ड कॉल क्वालिटी के लिए इनमें डुअल-माइक्रोफोन्स दिए गए हैं।
Credit: Mivi
इन ईयरबड्स में वन-टैप टच बटन्स भी दिए गए हैं। टच के जरिए यूजर्स ट्रैक चेंज कर सकते हैं, कॉल्स एक्सेप्ट कर सकते हैं और कॉल्स को रिजेक्ट भी कर सकते हैं।
Credit: Mivi
कंपनी के दावे के मुताबिक यूजर्स को DuoPods F40 में सिंगल चार्ज में चार्जिंग केस के जरिए 50 घंटे तक की बैटरी मिलेगी।
Credit: Mivi
वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए इसमें Bluetooth वर्जन 5.1 का सपोर्ट दिया गया है।
Credit: Mivi
साथ ही यहां बैटरी शो करने के लिए LED लाइट्स भी दिए गए हैं।
Credit: Mivi
इस डिवाइस में बेटर गेमिंग और इंटरटेनमेंट एक्सपीरिएंस के लिए लो-लेटेंसी मोड भी दिया गया है।
Credit: Mivi
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स