May 29, 2022
By: Saket Baghelभारत में WhatsApp यूजर्स अब DigiLocker को सरकार की MyGov हेल्पडेस्क चैटबॉट की मदद से एक्सेस कर सकते हैं।
Credit: Unsplash
इसकी मदद से यूजर्स इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप से सीधे पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और इंश्योरेंस पॉलिसी डॉक्यूमेंट्स को डाउनलोड कर सकते हैं।
Credit: DigiLocker
दावे के मुताबिक DigiLocker के 100 मिलियन से भी ज्यादा रजिस्टर्ड यूजर्स हैं।
Credit: Unsplash
इस नई सर्विस का फायदा ये होगा कि यूजर्स बिना DigiLocker ऐप या वेबसाइट को एक्सेस किए अपने सरकारी डॉक्यूमेंट्स को मोबाइल डिवाइस में डाउनलोड कर सकेंगे।
Credit: DigiLocker
भारत में अब वॉट्सऐप यूजर्स 91-9013151515 पर 'DigiLocker' मैसेज सेंड कर DigiLocker को एक्सेस कर सकते हैं। इससे यूजर्स को अपने डिजिलॉकर अकाउंट को क्रिएट और ऑथेंटिकेट करने का और डॉक्यूमेंट्स डाउनलोड करने का भी ऑप्शन मिलेगा।
Credit: Unsplash
यूजर्स इस नई सर्विस के जरिए पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, CBSE क्लास 10 पासिंग सर्टिफिकेट, क्लास 10 मार्कशीट, क्लास 12 मार्कशीट, व्हीकल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) और टू-व्हीलर के लिए इंश्योरेंस पॉलिसी जैसे कई डॉक्यूमेंट्स डाउनलोड कर सकते हैं।
Credit: Unsplash
DigiLocker ऐप और वेबसाइट की ही तरह WhatsApp के जरिए इस सर्विस को एक्सेस करने वाले यूजर्स को ऑथेंटिकेशन के लिए आधार नंबर की जरूरत होगी। आधार नंबर दिए जाने के बाद चैटबॉट इसे वन टाइम पासवर्ड (OTP) के जरिए वैलिडेट करेगा। इसके बाद ही आप डॉक्यूमेंट्स डाउनलोड कर पाएंगे।
Credit: Unsplash
आपको बता दें MyGov Coronavirus Helpdesk के नाम से वॉट्सऐप में MyGov Helpdesk को साल 2020 में मार्च में लॉन्च किया गया था। डेब्यू होने के 10 दिन के ही भीतर इसके 1.7 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हो गए थे।
Credit: Unsplash
शुरुआत में इसे देश में कोरोना को जागरूकता फैलाने के लिए पेश किया गया था। बाद में इसके जरिए सरकार ने ई-गवर्नेंस सेवाएं देना शुरू की।
Credit: Unsplash
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स