Jul 27, 2022
By: Saket BaghelGmail एक पॉपुलर ई-मेल सर्विस है। दुनियाभर में होता है इस्तेमाल।
Credit: UnSplash
लोग इसका इस्तेमाल लोग पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों ही जरूरतों के लिए करते हैं।
Credit: UnSplash
काफी सारे लोग जीमेल इस्तेमाल करते वक्त कुछ गलतियां करते हैं। इन्हीं कॉमन मिस्टेक्स के बारे में हम आपको यहां बताने जा रहे हैं।
Credit: UnSplash
काफी हद तक मुमकिन है कि आपको कई बार फिशिंग ई-मेल मिले हों। कई बार ऐसा होता है कि केवल एक क्लिक से ही आपका PC हैक हो जाए। ऐसे में किसी भी लिंक को क्लिक करने से पहले डोमेन नेम, सब्जेक्ट लाइन और मैसेज वगैहर को अच्छे से क्लिक करना चाहिए।
Credit: UnSplash
जीमेल में किसी भी मेल को परमानेंटली डिलीट करने से बेहतर उसे आर्काइव करना रहता है। हालांकि, अगर आपको लगे कि कोई मेल किसी तरह से आपके काम का नहीं है तो उसे जाहिर तौर पर आप डिलीट कर सकते हैं। आर्काइव किए गए मेल्स को आप फिर से रिकवर भी कर सकते हैं।
Credit: UnSplash
ई-मेल्स में typos होने से ये काफी अनप्रोफेशनल लगता है। ऐसे में किसी भी मेल को भेजने से पहले ई-मेल को चेक करना एक अच्छी आदत होती है। आप कुछ स्पेल चेक टूल्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Credit: UnSplash
अगर आप लोगों को भेजने के लिए एक ही रिस्पॉन्स को बार-बार टाइप करते हैं तो आप इसकी जगह पहले से टाइप किए गए रिस्पॉन्स या सेव किए गए रिस्पॉन्स के लिए Canned Responses का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे में तेजी से ई-मेल्स का रिप्लाई दे पाएंगे।
Credit: UnSplash
क्या आप Drive के अलावा भी दूसरी फाइल होस्टिंग सर्विसेज का इस्तेमाल करते हैं। अगर हां तो अपने आप केवल ड्राइव के ही फाइल्स भेजने तक सीमित ना रखें। Dropbox भी एक पॉपुलर फाइल होस्टिंग सर्विस है। आप इसका भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Credit: UnSplash
अगर आप किसी एक ही इंपॉर्टेंट ईमेल को बार-बार सर्च कर रहे हैं तो आप क्विक लिंक्स को यूज कर सकते हैं। ये एक तरह से किसी महत्वपूर्ण ई-मेल के लिए बुकमार्क की तरह होता है। इसे आप एक ही क्लिक से तेजी से एक्सेस कर सकते हैं।
Credit: UnSplash
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स