Jul 29, 2022
By: Saket Baghelएक नई रिपोर्ट में उन 5 देशों के नाम बताए गए हैं जहां सबसे सस्ता मोबाइल डेटा मिलता है।
Credit: Unsplash
इन देशों में भारत का भी नाम शामिल है।
Credit: Unsplash
ये नई रिपोर्ट cable.co.uk के हवाले से सामने आई है। इसमें कुल 233 देशों का जिक्र किया गया है। इसमें भारत की रैंक 5वीं है।
Credit: Unsplash
इस नई रिपोर्ट में सभी 233 देशें के 1GB डेटा की कीमत को रिकॉर्ड किया गया है।
Credit: Unsplash
रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइल में सबसे सस्ता डेटा मिलता है। यहां 1GB की कीमत $0.04 यानी लगभग 3.20 रुपये है।
Credit: Unsplash
लिस्ट में दूसरा नाम इटली का है। यहां 1GB डेटा की कीमत महज $0.12 रुपये यानी लगभग 9.59 रुपये है।
Credit: Unsplash
लिस्ट में तीसरे पायदान पर सैन मैरीनो है। यहां 1GB डेटा ग्राहकों को $0.14 यानी लगभग 11.19 रुपये में दिया जाता है।
Credit: Unsplash
लिस्ट में चौथे नंबर पर फ़िजी है। यहां 1GB डेटा की कीमत $0.15 यानी लगभग 11.99 रुपये है।
Credit: Unsplash
इसके बाद आता है भारत का नंबर। यानी पांचवे पायदान पर भारत है। यहां ग्राहकों को 1GB डेटा के लिए औसत तौर पर 13.59 रुपये देना होता है।
Credit: Unsplash
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स