ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर सबसे ज्यादा छक्के जमाने के मामले में 10वें नंबर पर हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 81 मैचों में 89 छक्के जमाए हैं।
भारतीय कप्तान विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल प्रारूप में 3,000 से ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। हालांकि, हवाई शॉट में वह 90 छक्कों के साथ 9वें स्थान पर हैं।
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम ने 71 मैचों में 91 छक्के की मदद से 2140 रन बनाए। वह इस लिस्ट में आठवें स्थान पर काबिज हैं।
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल इस खास लिस्ट में सातवें स्थान पर काबिज हैं। कंगारू बल्लेबाज ने 72 मैचों में 93 छक्के जड़े हैं।
ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवर कप्तान आरोन फिंच ने 71 मैचों में 104 हवाई शॉट खेले और वो इस लिस्ट में छठें स्थान पर काबिज हैं। फिंच का टी20 इंटरनेशनल मैच में सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर 172 रन है।
'यूनिवर्स बॉस' क्रिस गेल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 छक्के जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज थे। मगर ज्यादा मैच नहीं खेलने की वजह से वह 106 छक्के पर रुके और इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं।
न्यूजीलैंड के आक्रामक ओपनर कॉलिन मुनरो ने 65 मैचों में 107 छक्के जमाए हैं। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जमाने वालों में वह टॉप-4 में शामिल हैं।
इंग्लैंड के सीमित ओवर के कप्तान इयोन मोर्गन उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने 100 से ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। मोर्गन ने 102 मैचों में 113 छक्के जमाए और तीसरे स्थान पर काबिज हैं।
टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा ने 111 मैचों में 133 छक्के लगाए और वह इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर काबिज हैं।
न्यूजीलैंड के ओपनर मार्टिन गप्टिल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज हैं। गप्टिल ने 102 मैचों में 147 छक्के जमाए हैं।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स