इशिता मालवीय को देखकर आपको भी लगेगा कि ये तो लहरों पर चलने वाली लड़की है! (Credit : A Rising Tide - Documentary)
इशिता को पहली भारतीय महिला सर्फर माना जाता है। सर्फिंग एक रोमांचक वॉटर स्पोर्ट है।
इशिता मालवीय ने सर्फिंग से जुड़े तमाम आयोजनों में हिस्सा लिया है। इसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं।
इशिता मालवीय ने सर्फिंग की शुरुआत 2007 में की थी। एक जर्मन एक्सचेंज स्टूडेंट से उनकी मुलाकात ने राह बदल दी।
इशिता मालवीय का जन्म मुंबई में हुआ था। उन्होंने मनिपाल यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म का कोर्स भी किया है।
जब इशिता 22 साल की थीं, वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ मनिपाल शिफ्ट हो गईं। यहां उन्होंने अपनी सर्फिंग क्लब शुरू किया।
इशिता मालवीय देश के तटों को सर्फिंग का एक डेस्टिनेशन बनाना चाहती हैं। इस दिशा में वह अर्से से काम कर रही हैं।
इशिता ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके इस पैशन पर परिवार को हैरानी हुई थी। हालांकि उन्होंने उन पर ज्यादा दबाव नहीं बनाया।
सर्फिंग में लोगों की रुचि जगाने के लिए इशिता मालवीय पर एक डॉक्युमेंट्री भी बनाई गई है। इसमें सर्फिंग से जुड़े दिलचस्प पहलुओं को दिखाया गया है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स