देशभर में युवाओं पर क्रिकेट की खुमारी है। जानें इस खेल की कुछ खास बातें।
Credit: Zoom
क्रिकेट का खेल कई रोमांचों से भरा रहता है। वहीं, इस खेल में कई ऐसी टर्मिनोलॉजी यानी तकनीकी शब्द हैं, जिन्हें समझे बिना खेल का आनंद नहीं उठाया जा सकता है।
Credit: Instagram
क्रिकेट के अजीब नियम में पहला है मैंकेडिंग दरअसल नॉन स्ट्राइकर एंड का बल्लेबाज अगर बॉलर के बॉल फेंकने से पहले ही दौड़ पड़ता है तो उसे मैंकेडिंग नियम के तहत आउट करार दिया जाता है।
Credit: Instagram
टेस्ट मैच के नियम के अनुसार अगर दोनों टीम के कप्तान चाहें तो एक ही इनिंग खेलकर मैच का फैसला करने पर सहमत हो सकते हैं। इसे फोरफीचर कहते हैं। साल 2000 में दक्षिण अफ्रीका और भारत ने इस नियम का पहली बार प्रयोग किया था।
Credit: Instagram
अगर बिना अंपायर के इजाजत के बल्लेबाज रिटायर होता है तो उसे रिटायर आउट करार दिया जाता है।
Credit: Instagram
अगर शॉट मारने के बाद बॉल स्पाइडर कैम से टकरा जाती है तो वह बॉल डेड बॉल करार दी जाती है। उस बॉल पर बल्लेबाज को कोई रन नहीं मिलता।
Credit: Instagram
किसी भी फील्डर का हेलमेट जमीन पर रखा हुआ है और अगर बॉल उस पर लगती है तो बैटिंग टीम को 5 रन अतरिक्त मिलते है। इसे हेलमेट पेनल्टी कहते हैं।
Credit: Instagram
क्रिकेट के एक नियम के मुताबिक, अगर बॉल बल्लेबाज़ के उस ग्लव्स से छूकर फील्डर के पास जाती है जिसका संपर्क बैट से नहीं था तो उसे कैच आउट नहीं माना जाएगा।
Credit: Instagram
अगर कोई बल्लेबाज किसी बॉल को दो बार अपने बल्ले से मार दे तब भी उसे आउट घोषित किया जाता है।
Credit: Instagram
आईसीसी के नियम के अनुसार अगर बल्लेबाज आउट हो भी जाता है पर विपक्षी टीम अपील नहीं करती तो उसे आउट नहीं माना जाएगा।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स