टी20 इंटरनेशनल डेब्यू में अर्धशतक जमाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने अजिंक्य रहाणे। वह डेब्यू टी20 इंटरनेशनल पारी में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी हैं।
Credit: facebook
2011 में रहाणे ने इंग्लैंड के खिलाफ 61 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 8 चौके जमाए। रहाणे दो टी20 वर्ल्ड कप टीमों का हिस्सा रहे हैं। 2016 के बाद से उन्होंने इंटरनेशनल स्तर पर टी20 मैच नहीं खेला।
Credit: twitter
डेब्यू मैच में अर्धशतक जमाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने ईशान किशन। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में उन्होंने यह कमाल किया।
Credit: instagram
भारतीय टीम 165 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी थी। झारखंड के बाएं हाथ के बल्लेबाज ने केवल 32 गेंदों में 56 रन की विस्फोटक पारी खेली। इस दौरान उन्होंने चार छक्के और पांच चौके जमाए।
Credit: iStock
ईशान किशन डेब्यू टी20 आई पारी में चार छक्के जमाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने।
Credit: Zoom
2007 वर्ल्ड टी20 में रोहित शर्मा को डेब्यू मैच में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली बार बल्लेबाजी का मौका मिला। रोहित शर्मा ने 40 गेंदों में नाबाद 50 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और दो छक्के जड़े।
Credit: facebook
रोहित शर्मा की पारी की मदद से भारत ने 153/5 का स्कोर बनाया और 37 रन से मैच जीता। रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया था।
Credit: istock
सूर्यकुमार यादव ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर की शुरूआत छक्का जमाकर की। वो ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने।
Credit: instagram
सूर्यकुमार यादव ने डेब्यू पारी में केवल 31 गेंदों में 57 रन बनाए। तीसरे नंबर पर आकर यादव ने अपनी पारी के दौरान 6 चौके और तीन छक्के जमाए।
Credit: twitter
यादव की पारी से भारत ने 185/8 का स्कोर बनाया और 8 रन से मैच जीता। सूर्यकुमार यादव को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया था।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स