बाएं हाथ के बल्लेबाज और वर्ल्ड क्रिकेट के बेहतरीन फील्डर सुरेश रैना ने इस साल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। सुरेश रैना ने पिछले 15 साल में कई यादगार पारियां खेली हैं।
सुरेश रैना यूपी के शहर गाजियाबाद में रहते हैं। उन्होंने साल 2000 में क्रिकेट में करियर बनाने का फैसला किया था।
सुरेश रैना यूपी अंडर 16 के कप्तान रहे। साल 2002 में 15 साल की उम्र में उनका सिलेक्शन भारत की अंडर 19 टीम में हो गया।
सुरेश रैना साल 2004 में अंडर 19 वर्ल्ड कप खेलने वाली भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे थे।
सुरेश रैना ने साल 2003 में असम के खिलाफ रणजी मैच में डेब्यू किया। सुरेश रैना ने 2005 में 19 साल की उम्र में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच में डेब्यू किया था। पांच साल बाद यानी साल 2010 में उन्होंने इसी टीम के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू भी किया था।
सुरेश रैना भारत के पहले बल्लेबाज थे, जिन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट- टेस्ट, वनडे और टी20 में शतक जमाया था। इसके अलावा सुरेश रैना ने अपने पहले ही टेस्ट मैच में शतक लगाया था।
सुरेश रैना पहले भारतीय बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टी20 और एकदिवसीय दोनों वर्ल्ड कप में शतक मारा है। इसके अलावा वह साल 2011 क्रिकेट विश्वकप जीतने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा रहे हैं।
सुरेश रैना टी20 करियर में 6000 या उससे भी ज्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी है।
सुरेश रैना आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से खेलते हैं। वह आईपीएल में 3000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी है। इसके अलावा उन्होंने आईपीएल में 52 कैच भी पकड़े हैं।
सुरेश रैना की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने साल 2015 में प्रियंका चौधरी से शादी की थी। 14 मई 2016 को सुरेश रैना बेटी ग्रासिया रैना के पिता बने थे। साल 2020 में वह बेटे रियो रैना के पिता बने हैं।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स