भारत और श्रीलंका के बीच चार मार्च से मोहाली में दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला शुरू होगा। मोहाली टेस्ट पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए बेहद खास होने वाला है। यह उनके करियर का 100वां टेस्ट होगा।
कोहली भारत के लिए 100 या उससे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले 12वें क्रिकेटर होंगे। साल 2011 में टेस्ट करियर का आगाज करने वाले कोहली फिलहाल इस फॉर्मेट में 50.39 की औसत से 7962 रन बना चुके हैं। उन्होंने इस दौरान 27 शतक और 28 अर्धशतक जमाए हैं।
किसी भी खिलाड़ी के लिए 100 टेस्ट खेलना बड़ी उपलब्धि होती है। आइए जानते हैं कि भारत की ओर से अब तक किन खिलाड़ियों ने इस आंकड़े को पार किया है।
भारत के लिए सर्वाधिक टेस्ट मैचों में मैदान पर उतरने का रिकॉर्ड महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। सचिन ने अपने करियर में 200 टेस्ट खेले और 53.78 की औसत से 15921 रन बनाए।
भारतीय टीम के हेड कोच और पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने 163 टेस्ट में 13265 रन जुटाए। उनका औसत 52.63 का रहा।
फिलहाल राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के चीफ वीवीएस लक्ष्मण ने अपने करियर में 134 टेस्ट खेले और 45.97 की औसत से 8781 रन जोड़े।
धाकड़ स्पिनर अनिल कुंबले ने भारत के लिए 132 टेस्ट मैचों में जोर आजमाइश की। उन्होंने इस दौरान 619 विकेट चटकाए।
पूर्व विश्व कप विजेता कप्तान और शानदार ऑलराउंडर रहे कपिल देव ने 131 टेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने 5248 रन बनाए और 434 विकेट झटके।
लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर रहे सुनील गावस्कर ने 125 टेस्ट मैचों में 51.12 की औसत से 10122 रन जुटाए।
पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर ने 116 टेस्ट मैचों में अपना दमखम दिखाया। उन्होंने 42.13 की औसत से 6868 रन बनाए।
बीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली भारत के लिए 113 टेस्ट में मैदान पर उतरे। उन्होंने 42.17 की औसत से 7212 रन जोड़े।
तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने 105 टेस्ट मैचों में देश का प्रतिनिधित्व किया है। वह अभी तक 311 विकेट चटका चुके हैं।
पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने 103 टेस्ट में अपना जलवा बिखेरा। उन्होंने कुल 417 विकेट हासिल किए।
पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी 103 टेस्ट खेले और 8503 रन जोड़े। गेंदबाजों की जमकर बखिया उधेड़ने के लिए मशहूर रहे सहवाग का औसत 49.43 का रहा।