एमएस धोनी ने 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया, लेकिन आईपीएल में सक्रिय हैं। माही ने अपने करियर में कई ऐसे बयान दिए, जो सुपरहिट हुए। ऐसे ही उनके 10 बयान यहां बताएंगे।
2014 में धोनी की दाढ़ी के बाल सफेद हुए तो उन्होंने कहा, 'यह ऐसा है कि आपके ऊपर 100 किग्रा वजन रख दिया। यह आपको तौलने के लिए काफी है। इसके बाद आप पर पहाड़ भी रख दिया जाए, कोई फर्क नहीं पड़ेगा।'
धोनी ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'मैंने अपनी पत्नी साक्षी को कहा है कि वो मेरे देश और माता-पिता के बाद तीसरी सबसे महत्वपूर्ण चीज हैं।'
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के हाथों लगातार व्हाइटवॉश झेलने के बाद धोनी ने कहा था, 'जब आप मर गए, तो आप मर गए। आप ये नहीं सोचते कि मरने का बेहतर तरीका कौन सा था।'
एमएस धोनी ने आईसीसी की तीनों ट्रॉफियां जीती। उनसे पूछा गया कि कौन सी ट्रॉफी जीतने को बची। इस पर धोनी ने कहा, 'मुझे सभी चीजें दोबारा जीतने में कोई दिक्कत नहीं।'
एमएस धोनी को अपनी प्राथमिकता पता है। उन्होंने कहा, 'आप दर्शकों के लिए नहीं देश के लिए खेलते हैं।'
आलोचना पर धोनी बोले, 'मेरे घर में तीन कुत्ते हैं। सीरीज जीतने या हारने के बाद भी वो मेरे साथ समान व्यवहार ही करते हैं।'
धोनी से आधी सीरीज में पूछा गया कि आप यहां हार गए। उन्होंने कहा, 'जब तक पूर्ण विराम नहीं आ जाता, वाक्य पूरा नहीं होता है।'
एमएस धोनी ने हमेशा फिटनेस को प्राथमिकता दी। उन्होंने कहा, 'अगर आप 100 प्रतिशत फिट नहीं और अपने सर्वश्रेष्ठ आकार में नहीं, फिर भी मैच खेल रहे हैं तो यह चीटिंग है।'
एमएस धोनी एक सीरीज में थे जब बेटी जीवा का जन्म हुआ। एमएस धोनी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'मैं अभी राष्ट्रीय ड्यूटी पर हूं। बाकी हर चीज इंतजार कर सकती है।'
एमएस धोनी ने कहा, 'मैं क्रिकेट पर ध्यान लगा रहा हूं क्योंकि ये ऐसी चीज है, जिसमें मैं थोड़ा अच्छा हूं। संन्यास के बाद मैं भारतीय आर्मी में सेवा देना चाहता हूं। यह हमेशा से देश के लिए कुछ करने के बारे में है।'