डेवाल्ड ब्रेविस ने अंडर-19 विश्व कप में धूम मचाई और सुर्खियां बटोरी। वो काफी हद तक एबी डिविलियर्स जैसे शॉट खेलते हैं, इसलिए वो 'बेबी एबी' के नाम से मशहूर हैं।
दक्षिण अफ्रीका के अंडर-19 स्टार डेवाल्ड ब्रेविस को आईपीएल 2022 मेगा नीलामी में मुंबई इंडियंस ने 3 करोड़ रुपए में खरीदा था।
डेवाल्ड ब्रेविस ने अपना आईपीएल डेब्यू 6 अप्रैल को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ किया था। इस मैच में उन्होंने 29 रन बनाए थे।
डेवाल्स ब्रेविस का जन्म 29 अप्रैल 2003 को जोहानसबर्ग में हुआ। वो दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं और लेग स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं।
डेवाल्ड ब्रेविस की गर्लफ्रेंड का नाम लिंडी मारी है। दोनों एक-दूसरे को चार साल से डेट कर रहे हैं। दोनों अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रोमांटिक तस्वीरें पोस्ट करने से कतराते नहीं हैं।
डेवाल्ड ब्रेविस के परिवार में मां योलांडा, पिता जैक ब्रेविस और बड़ा भाई रेनार्ड ब्रेविस है।
लिंडी मारी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर महज 57 पोस्ट किए हैं। मगर उनकी फैन फॉलोइंग गजब की है। उनके साढ़े सत्रह हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
लिंडी मारी के इंस्टाग्राम पोस्ट से साफ नजर आता है कि उन्हें फैशन से लगाव है। उन्होंने बहुत ही प्यारी ड्रेसेस में फोटो खिंचा रखे हैं। बड़ी बात यह कि डेवाल्ड ब्रेविस के साथ उन्होंने खुलकर अपने प्यार का इजहार किया है।
डेवाल्ड ब्रेविस ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उससे साफ है कि आने वाले वर्षों में वो आईपीएल में खेलना जारी रखेंगे। तो फिर वो समय दूर नहीं जब कोविड स्थिति सुधरे और लिंडी भी भारत में मैच देखती हुईं नजर आएं।