Jun 4, 2021
पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव एक शानदार ऑलराउंडर थे। उन्होंने करियर में कभी भी नो बॉल नहीं डाली।
Credit: Twitter
कपिल ने 131 टेस्ट में 434 और 225 वनडे में 253 विकेट हालिए किए। उन्होंने 1978 से लेकर 1994 तक अपनी छाप छोड़ी।
Credit: Twitter
कपिल देव की कप्तानी में देश ने पहला क्रिकेट वर्ल्ड कप 1983 में जीता था।
Credit: Zoom
इंग्लैंड के इयान बॉथम भी धाकड़ ऑलराउंडर रहे। उन्होंने अपने करियर में कोई नो बॉल नहीं फेंकी। बॉथम ने इंग्लैंड के लिए 102 टेस्ट और 116 वनडे खेले।
Credit: Twitter
बॉथम ने टेस्ट में 383 और वनडे में 145 विकेट चटकाए। उन्होंने 27 बार एक पारी में पांच विकेट और चार मर्तबा एक मैच में 10 विकेट झटके।
Credit: Twitter
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज डेनिस लिली अपने दौर में जमकर कहर ढाया। उन्होंने करियर में 70 टेस्ट मैच खेले और कभी नो बॉल नहीं डालीं।
Credit: Facebook
लिली बेहद उग्र स्वभाव के गेंदबाज थे और बल्लेबाज पर दबाव बनाए रखते थे। उन्होंने टेस्ट में 23.92 के औसत से 355 विकेट अपनी झोली में डाले।
Credit: Facebook
लांस गिब्स टेस्ट क्रिकेट के सबसे सफल स्पिनर्स में से एक हैं। उन्होंने में 79 टेस्ट और 3 वनडे मैच में वेस्टइंडीज का प्रतिनिध्तव किया, मगर कभी नो बॉल नहीं की।
Credit: Facebook
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इमरान खान ने भी अपने करियर कोई नो बॉल नहीं फेंकी। उन्होंने अपने करियर में 88 टेस्ट और 175 वनडे खेले।
Credit: Twitter
पाकिस्तानी के मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक थे। उन्होंने टेस्ट में 362 विकेट वनडे में 182 विकेट अपने नाम किए।
Credit: Twitter
Thanks For Reading!