Aug 5, 2022
By: Bhagya Yadavवास्तु शास्त्र के अनुसार, बच्चों का स्टडी रूम हमेशा उत्तर या पूर्व की दिशा में होना चाहिए। आप बच्चों का स्टडी रूम उत्तर दिशा में भी बनवा सकते हैं।
Credit: iStock
बच्चों के स्टडी रूम में स्टडी टेबल इस दिशा मे रखें ताकि उनका चेहरा पूर्व या उत्तर की ओर हो। इसके साथ अपने बच्चों के सर्टिफिकेट और ट्रॉफी समेत अन्य उपलब्धियों को उत्तर या पूर्व की दीवार पर डिस्प्ले करें।
Credit: iStock
बच्चों के स्टडी चेयर के ठीक पीछे दरवाजा नहीं होना चाहिए। स्टडी चेयर के पीछे अगर दीवार है तो यह बेहतर है।
Credit: iStock
बच्चों के स्टडी टेबल और दीवार के बीच में थोड़ा सा गैप जरूर रखें। ऐसा करने से ऊर्जा सर्कुलेट होती रहती है।
Credit: iStock
पढ़ाई करते समय अगर आपके बच्चे के चेहरे के सामने दीवार है तो उसे कभी खाली ना रखें। दीवार पर कोई प्रेरणादायक कोट्स या तस्वीर जरूर लगा कर रखें।
Credit: iStock
आपके बच्चे का स्टडी टेबल स्क्वायर या रैक्टेंगुलर शेप में होना चाहिए।
Credit: iStock
स्टडी रूम के उत्तर और पूर्वी दीवार को ज्यादा भरा-भरा ना रखें। टेबल पर किताबे रखने की जगह उन्हें कैबिनेट में रखें। किताबों के लिए आप कैबिनेट दक्षिण दिशा में रख सकते हैं।
Credit: iStock
टेबल लैंप को टेबल के हमेशा बाएं तरफ रखें। अगर टेबल पर कंप्यूटर भी मौजूद है तो उसे पूर्व-दक्षिण या उत्तर-पश्चिम दिशा में रखें।
Credit: iStock
स्टडी रूम में शीशे को किसी ऐसी जगह रखें जहां से स्टडी चेयर पर बैठे बच्चे की नजर शीशे पर ना जाए।
Credit: iStock
स्टडी रूम के दीवार का कलर हमेशा हल्का रखें। आप स्टडी रूम के दीवारों का रंग पीला, हरा, वायलेट, सफेद और आइवरी रख सकते हैं ।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स