Apr 17, 2020

पुरानी द‍िल्‍ली के ये 11 स्‍वाद, आप बार-बार करेंगे याद

Medha Chawla

फूडीज का ठ‍िकाना

Credit: Zoom

रसीली जलेबी

शीशगंज गुरुद्वारे के पास अगर जलेब‍ियों की मिठास का स्‍वाद नहीं ल‍िया तो समझ लें क‍ि पुरानी द‍िल्‍ली में आपने कदम ही नहीं रखा।

Credit: Shutterstock

कबाब

लखनऊ के बाद कहीं कबाब का असली स्‍वाद लेना चाहते हैं तो वो पुरानी द‍िल्‍ली की गल‍ियां ही हैं। तो कब प्‍लान बना रहे हैं आप !

Credit: Shutterstock

नान खटाई

इनको आप देसी कुकीज भी कह सकते हैं और रेहड़ी पर ये कई जगह पर आपको स‍िकते नजर आएंगे। जब जाएं तो ये स्‍वाद भी लें।

Credit: Shutterstock

कुल्‍फी

मलाईदार कुल्‍फी का स्‍वाद आप ऐसे ही लें या फ‍िर फलूदा के साथ - जीभ का इसके लिए लपलपाते रहना एकदम तय है।

Credit: Shutterstock

दौलत की चाट

दूध और क्रीम को फेंट कर ये नवाबी स्‍वाद तैयार होता है। आपको ऐसा लगेगा जैसे आपने बादलों का स्‍वाद ल‍िया हो!

Credit: Instagram

ठंडी लस्‍सी

ठंडी मलाईदार लस्‍सी के दीवाने पुरानी द‍िल्‍ली में दूर दूर से ख‍िंचे चले आते हैं।

Credit: Shutterstock

You may also like

आलू का जूस पीने के गजब के फायदे, क्‍या आ...
अयोध्‍या के कण-कण में हैं राम, जानें यहा...

दही भल्‍ले

ठंडी दही और इमली की चटनी के साथ दही भल्‍लों का टेस्‍ट और लुक दोनों ही आपको चांदनी चौक में कदम रखते के साथ ही बुला लेगा।

Credit: Istock

हर द‍िल अजीज पराठे

पराठे वाली गली का खाना जब तक आप चख न लें, तब तक फूडी नहीं कहलाएंगे। यहां परोसे जाना वाला अचार भी खूब जायकेदार होता है।

Credit: Twitter

गोलगप्‍पे

दही भरे या चटपटे पानी के साथ - आप कैसे भी खाएं लेक‍िन स्‍वाद का अर्से तक याद रखेंगे।

Credit: Istock

आलू ट‍िक्‍की

इमली की चटनी और दही के साथ आलू की ट‍िक्‍की का यहां जायका ही और है। पूरी द‍िल्‍ली घूम लें, ये टेस्‍ट कहीं और नहीं मिलेगा।

Credit: Shutterstock

कुरकुरी कचौड़ी

कचौड़ी को चार टुकड़ों में तोड़कर धुआं न‍िकलती गर्मागर्म आलू की सब्‍जी आपकी डाइट‍िंग के रूल हर आउट‍िंग पर तोड़ेगी!

Credit: Shutterstock

Thanks For Reading!

Next: आलू का जूस पीने के गजब के फायदे, क्‍या आपने सुने हैं