Feb 22, 2021
बॉलीवुड सेलेब्स के लिए फिटनेस प्रोफेशन का एक अहम हिस्सा है। फिटनेस के लिए वे घंटों जिम में पसीना बहाते हैं।
Credit: Zoom
ऋतिक रोशन कई लोगों के रोल मॉडल और फिटनेस आइकन हैं।ऋतिक की डाइट में मुख्य रूप से 100 GM नॉनवेज और कुछ रेशेदार कार्ब्स जैसे ब्रोकली, स्प्राउट्स और पालक शामिल हैं।
Credit: instagram
52 साल के अक्षय कुमार हमेशा नैचुरल तरीके से खुद को फिट रहने की कोशिश करते हैं।वे एक स्ट्रिक्ट रूटीन फॉलो करते हैं। वह रात का खाना शाम 6 से 7 बजे के बीच खा लेते हैं।
Credit: instagram
आमिर खान ने दंगल मूवी में जो अपनी बॉडी को ट्रांसफोर्म किया था। आमिर खान अपने आपको फिट करने के लिए एक बैलेंस डाइट को फॉलो किया था।
Credit: instagram
जॉन अब्राहम हफ्ते में 4 दिन ही वर्कआउट करते हैं और 3 दिन रेस्ट करते हैं। वहीं, दिन में पांच मील्स लेते हैं। इसके अलावा वह बिल्कुल भी चीट मील नहीं लेते हैं।
Credit: instagram
टाइगर श्रॉफ ने फिटनेस को लेकर अलग ही क्रेज शुरू किया है।
Credit: Zoom
टाइगर श्रॉफ जिम में रोजाना 8 अंडे से लेकर चिकन और फिश खाते हैं। जिम में 190 किलो तक वजन भी उठा लेते हैं।। न तो शराब पीते हैं और न ही सिगरेट।
Credit: instagram
एक्ट्रेस की बात करें तो दिशा पाटनी सबसे फिट एक्ट्रेस में से एक हैं। वह जिम में अक्सर वर्कआउट वीडियो और फोटोज शेयर करती हैं।
Credit: instagram
कैटरीना कैफ भी एक दिन भी जिम मिस नहीं करती हैं। कैटरीना कैफ सोशल मीडिया पर जिम में वर्कआउट करते हुए फोटो और वीडियो शेयर करती हैं।
Credit: instagram
मलाइका अरोड़ा उन एक्ट्रेस में से हैं जिन पर बढ़ती उम्र का कोई भी असर नहीं हुआ है। मलाइका अक्सर जिम जाते हुए स्पॉट की गई हैं। वह योग में भी एक्सपर्ट हैं।
Credit: instagram
Thanks For Reading!