Jul 8, 2022
By: Shivangi Chauhanटाइफाइड एक जीवाणु संक्रमण है जो बैक्टीरिया के कारण होता है। इसका नाम साल्मोनेला टाइफी है। टाइफॉयड को आंत्रज्वर के नाम से भी जाना जाता है।
Credit: shutterstock
टाइफाइड के दो प्रमुख लक्षण बुखार और लाल चकत्ते हैं। टाइफाइड के लक्षणों में उच्च बुखार, दस्त और उल्टी शामिल है। यह आपके जीवन के लिए घातक हो सकता है।
Credit: shutterstock
टाइफाइड बीमारी के बैक्टीरिया दूषित पानी या भोजन माध्यम से किसी व्यक्ति में आते हैं और फिर अन्य लोगों में फैल जाते है। इसके लक्षण प्रायः छठे दिन से तीसवें दिन तक रहते हैं।
Credit: shutterstock
इसके लक्षण 6 से 30 दिनों के बीच में दिखाई देते हैं। टाइफाइड बुखार विशेष रूप से उच्च होता है और धीरे-धीरे यह 104 डिग्री फारेनहाइट तक या 39 से 40 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है।
Credit: shutterstock
टाइफाइड बीमारी के लक्षम में सिरदर्द, कब्ज या डायरिया, भूख ना लगने के साथ-साथ लिवर और स्प्लीन का बढ़ जाता है।
Credit: shutterstock
सीने पर लाल रंग के निशान के साथ-साथ इस दौरान थकान, ठंड लगना, दर्द और कमजोरी महसूस होना के साथ-साथ पेट में दर्द होने लक्षण भी देखने को मिलते हैं।
Credit: shutterstock
टाइफाइड में वजन काफी कम हो जाता है। कैलोरी से भरपूर आहार के सेवन से वजन फिर से बढ़ा सकते हैं। शरीर का वजन बढ़ाने के लिए रोटी, केला, उबला हुआ आलू अधिक खाएं।
Credit: shutterstock
टाइफाइड में तेज बुखार और डायरिया होने से शरीर में पानी की कमी हो जाती है। इसलिए पर्याप्त पानी और ताजे फलों से तैयार जूस का सेवन अधिक करें।
Credit: shutterstock
आपको बता दें, दुनिया भर में हर साल टाइफाइड बुखार के लगभग 11–21 मिलियन मामले घटित होते हैं। जिसके कारण लगभग 215,000 मौतें होती है। इसलिए ये एक गंभीर बीमारी के मानी जाती है।
Credit: shutterstock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स