शाहिद कपूर दो बच्चों के पिता होने के साथ एक व्यस्त सेलेब्रिटी हैं लेकिन इस बीच वह अपनी फिटनेस के लिए समय निकालना नहीं भूलते।
शाहिद कपूर पूरी तरह से शाकारी हैं और उन्होंने पिता की दी एक किताब पढ़कर मांस खाना छोड़ दिया था। वेजिटेरियन डायट एक्टर की फिटनेस का अहम हिस्सा है।
पद्मावत के समय शाहिद कपूर ने 40 दिन का सख्त डायट प्लान फॉलो किया था। वह खाने के छोटे छोटे मील लेते हैं और खूब सलाद भी खाते हैं।
शाहिद कपूर कोई भी आर्टिफिशियल शुगर खाने से बिल्कुल बचते हैं क्योंकि यह सेहत के लिए हानिकारक है और तेजी से वजन बढ़ाती है।
शाहिद के वर्कआउट रिजीम में बहुत सारे कार्डियो एक्सरसाइज के साथ बॉडी वेट ट्रेनिंग शामिल है। वह वर्कआउट रूटीन में अलग एक्सरसाइज के साथ इक्विपमेंट ट्रेनिंग भी करते हैं।
शाहिद हफ्ते में 6 दिन वर्कआउट करते हैं। सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को अपर बॉडी और बाकी तीन दिन लोअर बॉडी की एक्सरसाइज करते हैं।
शाहिद के वर्कआउट रिजीम में स्विमिंग और योगा भी शामिल है। इसके अलावा, वह अपने शानदार डांस के लिए जाने जाते हैं। इसलिए, वह अपने वर्कआउट रूटीन में कुछ डांस भी शामिल करते हैं।
शाहिद वर्कआउट रिजीम फिल्म और किरदार की जरूरत के हिसाब से ढालते है। उन्होंने 'पद्मावत' के लिए तलवारबाजी और मार्शल आर्ट सीखी- उड़ता पंजाब के लिए फंक्शनल ट्रेनिंग, बॉडी वेट-ट्रेनिंग और कार्डियो एक्सरसाइज पर जोर दिया।
शाहिद कपूर के शेफ चेउंग ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि ब्रोकली, केल और पालक के रूप में बहुत सारी सब्जियां, अनाज और प्रोटीन युक्त फल शाहिद के दोपहर के खाने का हिस्सा होते हैं।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स