रुबीना ने छोटी बहू, शक्ति के अलावा बिग बॉस जीतकर भी खूब पॉपुलैरिटी पाई है।
Credit: Zoom
बिग बॉस 14 की विजेता और 'शक्ति- अस्तित्व के एहसास की' सीरियल की एक्ट्रेस रुबीना दिलैक कोरोना से संक्रमित थीं। कुछ ही दिनों में उन्होंने महामारी को मात दे दी।
Credit: instagram
कोरोना से उबरने के दौरान वह सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव थीं। निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था।
Credit: instagram
वीडियो में रुबीना ने बताया कि कोरोना से रिकवरी के दौरान उनकी पांच चीजों ने खास मदद की थी।
Credit: instagram
रुबीना की पांच चीजों में पहली चीज थी- हेल्दी डाइट। एक्ट्रेस ने हेल्द डाइट पर खास फोकस रखा।
Credit: instagram
रुबीना की दूसरी टिप्स है रिकवरी और संक्रमण के दौरान लगातार पानी पीते रहे। इससे शरीर हाइड्रेटेड रहता है और पानी की कमी नहीं होती।
Credit: instagram
संक्रमण काल और रिकवरी के दौरान रुबीना लगातार संगीत सुनती रही। इससे उनका स्ट्रेस लेवल कम हुआ।
Credit: instagram
रुबीना ने इस बुरे दौर में रोजाना योगा करना नहीं छोड़ा। योगा में भी उनका फोकस प्राणायाम पर होता था। इससे शरीर की इम्युनिटी बढ़ती है।
Credit: instagram
रुबीना की आखिरी सलाह है समय पर दवाइयां लेना। रुबीना ने डॉक्टर की सारी सलाह मानी और समय पर दवा दी।
Credit: instagram
रुबीना दिलैक कोरोना से संक्रमित होने के बाद खुद को होटल में क्वारंटाइन कर लिया था। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें सबसे पहले बदन और सिर में दर्द और हल्का सा बुखार महसूस हुआ।
Credit: instagram
रुबीना ने वीडियो में दिखाया है कि उनकी मम्मी और बहन ज्योतिका मिलकर उन्हें खाना-पीना और दवाइयां दे रहे हैं। इस दौरान वह भावुक होकर कहती हैं कि उन्हें अच्छी फैमिली और पति मिले, जो उनका खूब ख्याल रखते हैं।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स