Jul 14, 2021
बरसात का मौसम अपने साथ कई बीमारियों को आमंत्रित करता है, क्योंकि इस मौसम में संक्रमण फैलने का सबसे अधिक खतरा होता है। कोरोना महामारी के बीच यदि अधिक सर्तकता नहीं बरती गई तो परेशानियां और बढ़ सकती हैं।
Credit: istock
मॉनसून में हाथों की सफाई का खास ध्यान रखें। साबुन और गर्म पानी से इनको दिन में 3 से 4 बार साफ करें।
Credit: Zoom
बारिश के मौसम में स्किन में एलर्जी, दाने जैसी समस्याएं अक्सर होती हैं। इसके अलावा दाद, खाज, खुजली जैसी समस्याओं से बचने के लिए कपड़े या फिर साफ-सफाई का भी खास ध्यान रखें।
Credit: istock
बारिश में डेंगू, मलेरिया या फिर अन्य बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में कूलर और आदि जगह में जमे पानी को नियमित तौर पर साफ-सफाई करें। इसके अलावा लक्ष्ण दिखने में तुरंत डॉक्टर को संपर्क करें।
Credit: istock
बारिश में आंखों का लाल होना,कीचड़, सूजन आदि जैसी कई समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं। इन्हें सुरक्षित रखने के लिए अपने आंखों को नॉर्मल पानी से बार-बार धोएं।
Credit: istock
मानसून में अपनी त्वचा पर इस्तेमाल होने वाली तौलिए का भी ध्यान रखें। गंदा तौलिया इस्तेमाल न करें, इसकी जगह आप रुमाल या फिर साफ कपड़े का इस्तेमाल करें।
Credit: istock
बरसात के मौसम में पानी को उबाल कर पीने की कोशिश करें। कोशिश करें कि अधिक से अधिक पानी पिएं। इससे आप न सिर्फ सेहतमंद रहेंगे बल्कि बीमारियों से भी बचे रहेंगे।
Credit: istock
मानसून में तले हुए खाद्य पदार्थ या फिर बाहर का खाना खाने से बचें। कोशिश करें घर का खाना खाएं, इससे आप स्वस्थ्य रहेंगे। बाहर का खाना खाने से डाइजेशन से जुड़ी समस्याएं भी उत्पन्न हो सकती हैं।
Credit: istock
छोटे बच्चे मौसम में बदलाव आने के कारण बीमारी के चपेट में बहुत जल्दी आ जाते हैं। खासकर बच्चों को डायरिया होने की आशंका रहती है। बच्चों को बाजार की बनी चीजें न खिलाएं।
Credit: istock
बरसात के मौसम में भी आपके चेहरे को नमी की जरूरत होती है। इसलिए चेहरा धोने के बाद अच्छी क्वालिटी का अपने चेहरे से सूट करता हुआ मॉइस्चराइजर लगाएं। इससे चेहरे का ग्लो बना रहेगा।
Credit: istock
Thanks For Reading!