कैटरीना कैफ को लेकर खबरें हैं कि वो जल्द ही विक्की कौशल संग शादी कर सकती हैं।
Credit: Instagram
शादी के अलावा कैटरीना फिटनेस को लेकर चर्चा में रहती हैं जिसका कारण हैं उनका डिसिप्लिंड लाइफस्टाइल।
Credit: Instagram
फिट रहने और ग्लैमरस दिखने के लिए कैटरीना कैफ हेल्दी डाईट रुटीन फॉलो करती हैं।
Credit: Instagram
हेल्दी डाईट के साथ- साथ कैटरीना की फिटनेस का राज है रोजाना वर्कआउट।
Credit: Zoom
जानकारी के मुताबिक कैटरीना फैट बर्निंग डाईट लेती हैं जो उन्हें एनर्जी देने का भी काम करते हैं।
Credit: Instagram
एक्ट्रेस घर का बना फ्रेश खाना पसंद करती हैं। खाने में उन्हें अंडे, किनोआ, जुकिनी, पैनकेक, सूप, इडली और डोसा पसंद हैं।
Credit: Instagram
कैटरीना कम तेल और कम मसाले वाली डाईट फॉलो करती हैं। खाने में वो ऑर्गेनिक और ग्लूटन फ्री वाला खाना लेती हैं।
Credit: Instagram
कैटरीना डिटॉक्स ड्रिंक भी लेती हैं। वो पानी में सौंफ, धनिया के बीज और काली किशमिश डालकर पीती हैं।
Credit: iStock
कैटरीना अपनी फिटनेस को ध्यान में रखते हुए शुगर और कार्ब्स से दूरी बनाकर रखती हैं। वो अपने खाने में फाइबर भरपूर मात्रा में लेती हैं।
Credit: iStock
कैटरीना कैफ अपनी डाईट को बार- बार नहीं बदलती और हेल्दी डाईट ही लेती हैं। साथ ही वो एक्सरसाइज को भी महत्व देती हैं।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स