बरासत का मौसम झूम के आ गया है। इसी के साथ चिलचिलाती गर्मी का भी दौर खत्म हो गया है। हालंकि, ये मौसम अपने बारिश के अलावा फ्लू, पेट की बीमारियां और डेंगू-मलेरियां जैसे रोग भी लाता है। अपनी डाइट और लाइफस्टाइल में बदलाव कर आप फिट रह सकते हैं।
Credit: shutterstock
बरसात में खाने की आदतें बीमारियों को न्योता दे सकती है। सबसे पहले बासी खाने से दूरी बना लें। इसके अलावा सब्जियों को अच्छे ढंग से पकाकर ही खाएं।
Credit: istock
बरसात में खाने के अलावा पीने के पानी का भी खास ध्यान दें। पानी को हो सके तो उबालकर पीएं। उबालने के 24 घंटे के अंदर ही पानी को पी लें।
Credit: istock
बरसात में स्ट्रीट फूड से दूरी बना लें। सड़क पर मिलने वाले चाऊमीन, मोमो से दूरी बना लें। इसके बजाए रोजाना एंटीऑक्सीडेंट तत्त्व वाले तीन रंगों के फल खाने चाहिए।
Credit: istock
बरसात के मौसम में ग्रीन टी और हर्बल टी का भी जरूर सेवन करें। इसके अलावा शरीर को बरसात के मौसम में हाइड्रेट रखें।
Credit: istock
बरसात हमारी त्वचा को भी प्रभावित करती है। इस मौसम में त्वचा से संबंधित रोग भी काफी होते हैं। ऐसे में त्वचा को साफ और नमी मुक्त रखें।
Credit: istock
खाना खाने से पहले हाथ धोना बेहद जरूरी है। बरसात के मौसम में ये जरूर करें। इसके अलावा सब्जी काटते वक्त चॉपिंग बोर्ड को भी धोएं।
Credit: Zoom
कोरोना के कारण आप घर पर ही व्यायाम करें। आप घर के अंदर सीढ़ियां चढ़कर ही एक्सरसाइज कर सकते हैं। इसके अलावा आप रस्सी भी कूद सकते हैं।
Credit: istock
बरसात में गर्म सब्जियों का सूप जरूर पीएं। ये इस मौसम में एनर्जी बूस्टर का भी काम करता है।
Credit: istock
योग मानसून के दौरान होने वाली बीमारियों को घटाने में भी मदद करता है। ये आपके शरीर में रोग प्रतिशोधक क्षमता बढ़ाता है।
Credit: istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स