इन वजहों से प‍िएं अदरक वाला पानी

Apr 14, 2021
By: Medha Chawla

सिर्फ चाय तक सीमित नहीं इस्तेमाल

अक्सर घर पर चाय और खाने में इस्तेमाल होने वाली अदरक का उपयोग स्वाद बढ़ाने से कहीं ज्यादा है और दवा की तरह भी काम कर सकता है।

Credit: istock

ब्लड शुगर होगी कंट्रोल

जिसे व्यक्ति को शुगर की बीमारी है या इस रोग से बचना चाहता है उसे गर्म पानी में अदरक को उबालकर इसे जरूर पीना चाहिए।

Credit: istock

बेहतर पाचन तंत्र

अदरक पाचन तंत्र को सुधारने में मदद करता है। अगर आपको खाना पचने में परेशानी होती है तो आप अदरक वाला पानी पी सकते हैं।

Credit: istock

कोलेस्ट्रोल घटाए

रिसर्च में ऐसा पाया गया है कि अदरक वाले पानी से दिल की सेहत भी सुधरती है और कोलेस्ट्रोल का स्तर कंट्रोल में रहता है।

Credit: istock

त्वचा के लिए फायदेमंद

अदरक का पानी खून साफ करता है जिससे शरीर की गंदगी बाहर निकलती है और पिंपल व त्वचा संबंधी परेशानियों से मुक्ति मिलती है।

Credit: istock

वजन घटाने में भी मददगार

अगर आप बढ़ते वजन से परेशान हैं तो हल्के गर्म गुनगुने पानी में कटा अदरक डालकर इसका सेवन करना चाहिए।

Credit: istock

मांसपेशियों के दर्द में आराम

ज्यादा एक्सरसाइज के बाद अक्सर लोगों की मासपेशियों में दर्द होने लगता है, इसमें भी अदरक का पानी फायदेमंद होता है।

Credit: istock

You may also like

पाचन दुरुस्त रखेंगी ये चीजें
सुबह की सैर : फायदे और सावधान‍ियां

इम्‍यून‍िटी बढ़ाए

गर्म पानी में धुले हुए अदरक का टुकड़ा उबालकर पीने के दौरान आप इसके साथ नींबू का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे इम्‍यून‍िटी बढ़ती है।

Credit: istock

कुछ साइडइफेक्‍ट भी

अदरक के ज्‍यादा सेवन से गैस, डायर‍िया, हार्टबर्न की समस्‍या हो सकती है। इन बातों पर अलर्ट रहें।

Credit: Zoom

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

अगली स्टोरी: पाचन दुरुस्त रखेंगी ये चीजें

ऐसी और स्टोरीज देखें