देश में कोरोना वायरस के मामले फिर से बढ़ रहे हैं। महामारी को रोकने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें हर संभव प्रयास कर रही हैं।
सभी मां-बाप अपने बच्चों को महामारी से बचाने के लिए जरूरी उपाय कर रहे हैं। जरूरी सावधानियां अपनाकर, आप खुद को और अपने बच्चों को सुरक्षित रख सकते हैं।
महामारी से बचाने के लिए बच्चों की साफ-सफाई पर पूरा ध्यान दें। नियमित रूप से हाथ साबुन से अच्छी तरह से धोते रहें।
हो सके तो बच्चों को बाहर खेलने या किसी अन्य काम के लिए कम निकलने दें। उन्हें संक्रमित लोगों के करीब बिल्कुल ना जाने दें।
महामारी से बचने के लिए इम्यूनिटी बढ़ाना बहुत जरूरी है। इसके लिए बच्चों को घर का पौष्टिक खाना ही खिलाएं।
बच्चों की मील में हरी सब्जियां, सलाद, सब शामिल करें। खाने के साथ-साथ पानी भी जरूरी है। उन्हें 1 दिन में 8 ग्लास पानी पीना चाहिए।
मास्क पहनना सभी के लिए जरूरी है। बढ़ते मामलों को देखते हुए अब कई राज्यों में मास्क फिर से जरूरी हो गया है।
बच्चों को और खुद को महामारी से दूर रखने के लिए सुरक्षित दूरी का ध्यान रखना बहुत जरूरी है।
देश में छोटे बच्चों के टीकाकरण की तैयारी तेज कर दी गई है। बच्चों को टीका जरूर लगवाएं।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स