COVID-19 महामारी खत्म नहीं हुई है। कोरोना से रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन जारी है। वायरस से बचने के लिए मास्क पहनना, लगातार हैंडवाश और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे। मास्क बहुत जरूरी है इससे हम कोरोना फैलने की गति को धीमा कर सकते हैं।
कोरोना वायरस एक से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। शुरुआती चरम में ये सबसे ज्यादा खतरनाक रूप से फैलता है, खुद रोगी को भी नहीं पता होता कि वह वायरस से पीड़ित है।
खांसने और छींकने से भी कोरोना वायरस फैलता है। ये समस्या होने पर मास्क में खांसें या छींकें। इसके बाद मास्क को धो लें या सैनिटाइज करें।
वायरस एक से दूसरे में न फैले, इसके लिए मास्क पहना जाता है। दुनिया भर में हुई कई रिसर्च में यह माना गया है कि मास्क के इस्तेमाल से इस वायरस के फैलने पर रोक लगाई जा सकती है।
कोरोना वायरस से बचाव के लिए कौन सा मास्क खरीदें? यह सवाल ज्यादातर लोगों को जेहन में चलता है। वायरस से बचाव के लिए N95 मास्क ही सबसे बेहतर बताया जाता है। मास्क खरीदते वक्त ध्यान दें कि इसकी रेटिंग N95 ही हो।
मास्क का आपके चेहरे पर फिट होना जरूरी है, अगर ऐसा नहीं है तो इसका कोई फायदा नहीं होगा। मास्क बारीक कणों को भी नाक या मुंह में जाने से रोकता है। यह हवा में मौजूद 95 प्रतिशत कणों को रोकने में सक्षम है।
रेस्पिरेटर के साथ आने वाले मास्क को सबसे ज्यादा सुरक्षित माना गया है। यह सील टेस्टेड रेस्पिरेटर्स फाइबर से बनते हैं, जो हवा को फिल्टर करने में सबसे अधिक कारगर होते हैं।
घर पर बने मास्क या कपड़े के मास्क मेडिकल मास्क जितने प्रभावित नहीं होते। लेकिन फिर भी कोई मास्क न पहनने से यह पहनना बेहतर विकल्प है। इन्हें ठीक से पहनने और अच्छे कपड़े से बनाने पर काफी बचाव हो सकता है।
ध्यान रहे कि फेस मास्क पहनने के बाद आपके मुंह, नाक और जबड़े और मास्क के बीच बिलकुल भी जगह न रहे। यह आपके कान पर टाइट बंधा हो।
जब आप मास्क को पहने तो इसे छूने से बचें। उसे सिर्फ पीछे की तरफ से पकड़ कर निकालें और पहने। मास्क के आगे के भाग को हाथ न लगाएं।
अपने मास्क को ठीक से साफ/सैनिटाइज करें। अगर आपका कपड़े का मास्क है तो इसे हर इस्तेमाल के बाद साबुन के पानी से अच्छे से धोकर सूखने के बाद ही दोबारा इस्तेमाल करें।
अपने रेस्पिरेटर और सर्जिकल मास्क को दोबारा इस्तेमाल करने से पहले इसे सैनिटाइज करें और इसे भी पेपर बैग में रखें। अगर हो पाए तो इसे दोबारा 7 दिन के बाद ही इस्तेमाल करें।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स