सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद डिप्रेशन और मेंटल हेल्थ पर एक बार फिर चर्चा शुरू हो गई है। डिप्रेशन के लिए अक्सर कहा जाता है कि ये शरीर में मेहमान बनकर आता है, लेकिन आपके दिमाग की वायरिंग को खराब कर देता है।
Credit: istock
डिप्रेशन के कुछ प्रमुख लक्षण में से हैं-ठीक से नींद न आना, कम भूख लगना, अपराध बोध होना, हर समय उदास रहना, आत्मविश्वास में कमी, थकान महसूस होना, उत्तेजना, एकाग्रता में कमी, खुदकुशी करने का ख्याल, किसी भी काम में मन न लगना।
Credit: istock
डिप्रेशन दूर करने के लिए सबसे जरूरी है आठ घंटे की नींद। नींद पूरी होने से दिमाग तरोताजा होगा। इससे मन में नकारात्मक भाव कम आएंगे।
Credit: istock
डिप्रेशन से जूझ रहे लोगों को अपने प्रियजनों के नियमित संपर्क में रहना चाहिए। अपनी मन की बात किसी ऐसे व्यक्ति को जरूर बताएं जिनपर भरोसा करते हों। या फिर जो आपको इससे जूझने में मदद करे।
Credit: istock
ऑफिस, वर्क प्रेशर डिप्रेशन का एक नया कारण बन गया है। ऐसे में जरूरी है कि आप नियमित रूप से छुट्टी लें। इससे दिमाग काफी हद तक रिलैक्स रहता है और दिमाग को डिटॉक्स भी करता है।
Credit: istock
नियमित एक्सरसाइज से सेसेरोटोनिन और टेस्टोस्टेरोन हार्मोन्स निकलते हैं, जो दिमाग को स्थिर रखते हैं। योग भी डिप्रेशन को दूर करता है।
Credit: Zoom
पुरानी बातें, गिले-शिकवे, गिल्ट आपको डिप्रेशन के दलदल में धकेल सकते हैं। ऐसे में 'जो बीत गई सो बात गई' गुरुमंत्र को याद रखें। अपना सारा फोकस आज पर ही रखें।
Credit: istock
हल्का और अच्छा संगीत मानसिक तनाव को हल्का करता है। कई वैज्ञानिक शोध ने इसे प्रमाणित भी किया है। ऐसे में हल्का म्यूजिक जरूर सुनें।
Credit: istock
डिप्रेशन का एक अहम लक्षण है काफी ज्यादा गुस्सा आना। ऐसे में कुछ भी बोलने से पहले थोड़ा सोच लें। वहीं, अपनी बात को सौम्यता से रखें। कई बार गलती के लिए माफी मांग लें।
Credit: istock
डिप्रेशन से छुटकारा पाने के लिए अपनी एक विश लिस्ट जरूर तैयार करें। आपको किस चीज से खुशी मिलती है। अपने शौक को जरूर पूरा करें।
Credit: istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स