हल्दी एक ऐसा मसाला है, जो अलग-अलग औषधीय गुणों का खजाना माना जाता है। ये न सिर्फ सेहतमंद रखता है, बल्कि त्वचा से जुड़ी परेशानियां चुटकियों में दूर कर सकते हैं।
सूखी हल्दी की तुलना में कच्ची हल्दी कई गुणों और फायदों से भरपूर होती है। कच्ची हल्दी एक औषधी भी है। चोट, घावों, सूजन, इंफेक्शन, सर्दी-जुकाम आदि में हल्दी बेहद असरदार होती है।
कच्ची हल्दी से बने फेस पैक का इस्तेमाल हम अक्सर करते हैं। इससे न सिर्फ त्वचा में ग्लो आता है बल्कि स्किन की रंगत भी निखरेगी। इसके लिए इसमें दो चम्मच दही में एक बूंद शहद मिलाएं और उसमें आधा चम्मच हल्दी पाउडर मिक्स कर दें।
कच्ची हल्दी वाला दूध न सिर्फ सेहत के लिए बल्कि स्किन की रंगत को निखारने के लिए फायदेमंद माना जाता है। विशेषज्ञों के मुताबिक रोजाना 400 से 500 मिलीग्राम हल्दी के दूध का सेवन करना चाहिए।
कच्ची हल्दी का सेवन करने से वजन घट सकता है। हल्दी में मौजूद करक्यूमिन मेटाबोलिक सिंड्रोम जैसे हार्ट डिजीज, स्ट्रोक, मोटापा, डायबिटीज आदि की समस्याओं को कम कर सकता है।
कच्ची हल्दी कैंसर कोशिकाओं को शरीर में बढ़ने से रोकता है। कच्ची हल्दी में एंटी-कैंसर गुण होते हैं। ये प्रोस्टेट कैंसर और ब्रेस्ट कैंसर दोनों के खतरे को कम करता है।
कच्ची हल्दी में विटामिन सी, के, पोटैशियम, प्रोटीन, फाइबर, कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम, कॉपर, जिंक, फॉस्फोरस, थियामिन, राइबोफ्लेविन आदि भी मौजूद होते हैं।
डायबिटीज के मरीजों के लिए भी कच्ची हल्दी फायदेमंद हो सकती है। कच्ची हल्दी का सेवन डायबिटीज में भी लाभदायक हो सकता है। यह इंसुलिन लेवल को कंट्रोल कर सकती है।
कच्ची हल्दी सूजन को कम करने में जबरदस्त असर दिखाती है। हल्दी में पाया जाने वाला करक्यूमिन दर्द और सूजन को कम करने में भी कारगर है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स