Jun 2, 2021
नियमित रूप से सलाद खाने से आपके आंखों की रोशनी तेज होती है। खासकर पालक और लेटस, विटमिन ए से भरपूर होती है।
Credit: iStock
रिसर्च के अनुसार नियमित रूप से सलाद खाने से आपकी अनिद्रा यानी इन्सॉमनिया की समस्या दूर हो सकती है और इससे अच्छी नींद आती है।
Credit: iStock
सलाद खाने के बाद पेट भरा हुआ महसूस होता है लेकिन पेट फूलने यानी ब्लोटिंग की समस्या नहीं होती। पाचन बेहतर होता है।
Credit: iStock
सलाद में मौजूद ऐंटिऑक्सिडेंट्स इम्यूनिटी यानी रोगों से लड़ने की क्षमता को मजबूत बनाते हैं।
Credit: iStock
सलाद को अक्सर खाने के साथ लोग खाते हैं लेकिन इसे खाने से आधा-एक घंटे पहले खाना चाहिए।
Credit: iStock
सलाद में अक्सर लोग ऊपर से नमक डाल देते हैं जोकि गलत है। इसे बिना नमक के ही खाया जाना चाहिए।
Credit: iStock
सलाद का पूरा पोषण तभी मिलेगा, जब इसमें स्प्राउट्स, पनीर, मटर, बीन्स आदि की पूरी वैराइटी शामिल करेंगे।
Credit: Zoom
सलाद के कच्चे फलों और सब्जियों को धोना बहुत जरूरी है वरना इस पर मौजूद बैक्टीरिया हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकते हैं।
Credit: iStock
फलों से बनने वाले सलाद का सेवन सिर्फ दिन में किया जाना चाहिए। रात में खाने ने शुगर लेवल बढ़ने की समस्या हो सकती है।
Credit: iStock
Thanks For Reading!