Aug 14, 2021
शरीर में आयरन की कमी से हीमोग्लोबिन लेवल घटता है। हीमोग्लोबिन की कमी आलस, थकावट जैसी समस्याओं का कारण बन सकती है।
Credit: istock
हरी सब्जियों में भरपूर मात्रा में पोषण होता है जो आयरन की कमी को दूर करता है। हरी पत्तेदार सब्जियां शरीर में खून की कमी को दूर करने में मदद करती हैं।
Credit: istock
चिया सीड्स, कद्दू के बीजों में बहुत ज्यादा मात्रा में आयरन पाया जाता है। ये न सिर्फ शरीर में आयरन की कमी पूरी करते हैं, बल्कि इनमें कई विटामिन और मिनरल्स भी होते हैं।
Credit: istock
विशेषज्ञों के अनुसार, 100 ग्राम जैतून में 3.3 मिलीग्राम आयरन तत्व होता है और इसे हृदय के स्वास्थ्य के लिए अच्छा माना जाता है। वहीं, एक कप शहतूत में 2.6 मिलीग्राम आयरन होता है।
Credit: istock
दूसरे फूड्स की तुलना में मशरूम आयरन तत्व से भरपूर होता है। एक कप मशरूम में 2.7 मिलीग्राम आयरन होता है।
Credit: istock
एक कच्चे आलू में 3.2 मिलीग्राम आयरन होता है। आयरने के अलावा आलू फाइबर, विटामिन सी, बी 6 और पोटेशियम का भी एक बड़ा स्रोत है।
Credit: Zoom
मसूर, बींस, लोबिया, छोला और मटर जैसी फलियां आयरन का अच्छा स्रोत है। आयरन के अलावा ये प्रोटीन, फाइबर और विटामिन से भरपूर होती है।
Credit: istock
एक कप सोयाबीन में 8.8 मिलीग्राम आयरन और कुल आरडीआई का 49 प्रतिशत होता है। इसमें प्रोटीन, मैग्नीशियम, कैल्शियम, और फास्फोरस भी होते हैं।
Credit: istock
कहावत है रोजाना का एक सेब आपको डॉक्टर से दूर रखता है। सेब आयरन से भरपूर है। ये अनीमिया जैसी बीमारी में काफी लाभदायक होता है। इसका सेवन करने से शरीर में हीमोग्लोबिन बढ़ता है।
Credit: istock
Thanks For Reading!