करेला विटामिन ए और सी से भरपूर होता है और शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है। इसे खाने के लिए जानें कैसे इसका कड़वापन कम कर सकते हैं।
Credit: Istock
करेले का कड़वापन दूर करने के लिए आप करेले के छोटे-छोटे टुकड़े करें और दही में एक घंटे के लिए भिगोकर रखें। फिर धोकर पका लें।
Credit: Istock
करेले को काटने के बाद 30 मिनट के लिए नमक लगाकर रखें। फिर धोकर पकाएं।
Credit: Zoom
करेले का इस्तेमाल करने से पहले उनके बीज अलग निकाल दें, फिर सब्जी बनाएं।
Credit: Istock
करेले का कड़वा स्वाद दूर करने के लिए इनको छाछ में 30 मिनट के लिए रखें। फिर धो दें।
Credit: Istock
करेले को छिलका उतार कर बनाएंगी तो इसका स्वाद कम कड़वा लगेगा।
Credit: Istock
अगर करेले को डीप फ्राई कर दिया जाए तो इसका कसैला स्वाद कम हो जाता है।
Credit: Istock
कटे करेले को अगर आधा घंटा चावल के पानी में रखेंगी तो इसकी कड़वाहट कम हो जाएगी।
Credit: Istock
करेले की डिश में थोड़ा अमचूर या फिर इमली का गूदा डालने से इसका स्वाद कम कड़वा लगेगा।
Credit: Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स