सलाद में प्याज न हो तो मजा नहीं आता। फिर भले ही बाद में माउथ फ्रेशनर का यूज करना पड़े लेकिन सलाद के बिना प्याज की प्लेट पूरी नहीं होती।
Credit: shutterstock
प्याज के बिना स्नैक्स और मेन कोर्स का स्वाद अधूरा ही रहता है। प्याज तमाम तरीकों से इनमें शामिल रहता है।
Credit: shutterstock
अक्सर रेसिपी में बताया जाता है कि प्याज को थोड़े तेल में फ्राई कर लें। खाना बनाने में इस बेसिक स्टेप में अक्सर लोग गलती करते हैं।
Credit: shutterstock
डिश का सही स्वाद आने के लिए जरूरी है कि प्याज को पूरा टाइम देकर सही आंच पर पकाया जाए। इससे प्याज न तो कच्चे रहेंगे और न ही जलेंगे।
Credit: shutterstock
प्याज को अच्छी तरह फ्राई करने के लिए जरूरी है कि पैन में तेल की मात्रा सही हो। इसके कम होने पर प्याज कच्चे रह सकते हैं या जल भी सकते हैं।
Credit: shutterstock
आप मीडियम आंच पर प्याज को पकाएं। पहले से सॉफ्ट होंगे, फिर हल्के ब्राउन और फिर एकदम पक कर रेडी होंगे।
Credit: shutterstock
अगर आप प्याज को जल्दी पकाना चाहते हैं तो इनमें थोड़ा नमक डालकर फ्राई करें। चीनी डालने से भी प्याज जल्दी पकते हैं।
Credit: shutterstock
प्याज को फ्राई होने के लिए पैन में ऐसे ही नहीं छोड़ें। इनको बीच में चलाना जरूरी है। वरना ये ठीक से नहीं पकेंगे और आपकी ग्रेवी का टेस्ट अच्छा नहीं आएगा।
Credit: shutterstock
प्याज को अच्छी तरह फ्राई होने के लिए थोड़ा टाइम देना जरूरी है। अमूमन 300 ग्राम प्याज को फ्राई होने में 15 मिनट लग जाते हैं। हालांकि ये रेसिपी पर भी निर्भर करता है।
Credit: shutterstock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स