फ्रूट या वेजिटेबल जूस व्रत रखने वालों के लिए अच्छा रहता है। गन्ने का रस भी ले सकते हैं।
Credit: Istock
फलों को काटकर प्लेट में सजा लें। वैराइटी के फल आपको डिहाइड्रेशन से बचाएंगे।
Credit: Zoom
एनर्जी के लिए बनाना, चीकू स्मूदी आदि ले सकते हैं। इससे पेट भी भरा रहता है।
Credit: Zoom
व्रत में साबूदाना की खीर, टिक्की, पकौड़े, चीला आदि ले सकते हैं।
Credit: Istock
कुट्टू के आटे से रोटी, पूरी, पकौड़े आदि बनाकर लिए जा सकते हैं।
Credit: istock
व्रत में समा के चावल की खीर, इडली, उत्तपम आदि बनाकर लिया जा सकता है।
Credit: Istock
व्रत में अरबी, सीताफल या आलू की सब्जी भी अच्छी लगती है।
Credit: Istock
मखाने को भूनकर या फिर इसकी खीर भी व्रत में खाई जाती है।
Credit: Istock
व्रत में ड्राई फ्रूट चाट, ड्राई फ्रूट लड्डू या ड्राई फ्रूट बर्फी भी बना सकते हैं।
Credit: Istock
दूध, केसर, ड्राई फ्रूट्स, इलायची के साथ मजेदार ठंडाई का सेवन व्रत में कर सकते हैं।
Credit: Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स