गर्मी के मौसम में लस्सी ठंडक देती है। इससे आपको विटामिन और प्रोटीन भी मिलते हैं।
Credit: Istock
लस्सी पाचन तंत्र के लिए भी अच्छी है। इससे खाना जल्दी पचता है।
Credit: Istock
इसे आप कई फ्लेवर में एंजॉय कर सकते हैं। जो पोषण के साथ अच्छा स्वाद भी देंगे।
Credit: Istock
गुलाब फ्लेवर की लस्सी बहुत पसंद की जाती है।
Credit: Istock
गर्मी में आम का स्वाद लस्सी के साथ भी लें।
Credit: Istock
आम को टुकड़ों में काटकर दही, चीनी और थोड़े पानी के साथ ब्लेंड करें। मजेदार मैंगो लस्सी रेडी है।
Credit: Zoom
दही, थोड़ा दूध व पानी, रोस्टेड ड्राई फ्रूट्स को अच्छी तरह ब्लेंड करें। स्वादानुसार चीनी डालें। लस्सी रेडी है।
Credit: Istock
दही या योगर्ट को डार्क चॉकलेट के साथ मिक्स करें। बादाम की टॉपिंग दें।
Credit: Istock
दही और थोड़े दूध में चीनी, इलायची पाउडर और केसर के कुछ धागे डालकर चलाएं।
Credit: Zoom
दही और पानी में थोड़ी लाल मिर्च, पुदीना, काली मिर्च, और नमक डालकर मिक्सी में चला दें।
Credit: Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स