रंगों के त्योहार पर मीठे-नमकीन, तरह तरह के पकवान बनाए जाते हैं। देखें आप किन चीजों का स्वाद ले सकते हैं।
Credit: Istock
चाशनी में डूबा मालपुआ होली के त्योहार का स्वाद बढ़ा देगा।
Credit: Istock
होली का एक खास स्वाद ठंडाई भी है।
Credit: Zoom
होली पर गुझिया न बने, तो त्योहार का स्वाद अधूरा ही रहेगा।
Credit: Istock
घर के बने नमक पारे होली पर शाम तक एंजॉय किए जा सकते हैं।
Credit: Istock
बेसन, नारियल, मोतीचूर - जैसे तमाम लड्डू का स्वाद आप होली पर ले सकते हैं।
Credit: Istock
होली पर घर में दही भल्ले की तैयारी पहले से ही शुरू हो जाती है।
Credit: Istock
गर्म गर्म पकौड़े भी होली का खास जायका हैं।
Credit: Istock
प्याज, दाल, आलू की कचौड़ी आप आलू की सब्जी या फिर इमली की चटनी के साथ खाएं।
Credit: Istock
गर्मागर्म जलेबी की मिठास आपके होली का रंग और बढ़ा देंगे।
Credit: Istock
होली खेलने की थकान बढ़िया मसाला चाय से दूर करें।
Credit: Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स