केले को फ्रिज में स्टोर नहीं करें। इसकी बजाय ठंडी जगह पर गीले कपड़े में लपेट कर रखें।
Credit: Zoom
लंबे समय तक स्टोर करना है तो खरबूजा टाइट खरीदें और इनको गीले कपड़े में लपेट कर रखें।
Credit: Istock
अगर खरबूजा थोड़ा ढीला हो रहा हो तो इसे फ्रिज में रखें। इसकी महक दूसरी चीजों में जा सकती है, इसलिए फ्रूट बास्केट से बाहर न रखें। पेपर बैग यूज करें।
Credit: Istock
पके आम को दो दिन तक फ्रिज से बाहर रखा जा सकता है। इसे हवादार फ्रूट बास्केट में रखें। लेकिन धूप न पड़ने दें।
Credit: Istock
कच्चा आम पूरी तरह पके, इसके लिए इसे फ्रूट बास्केट में हवादार जगह पर रखें। ऑक्सीजन ब्लॉक न होने दें।
Credit: Zoom
अगर आपने आम काटा है तो इसके टुकड़ों को एयरटाइट कंटेनर में 2 से 3 दिन तक रखा जा सकता है।
Credit: Zoom
टाइट होने पर एक से दो दिन तक आप रूम टेम्प्रेचर पर तरबूज को रख सकते हैं।
Credit: Istock
कटा हुआ तरबूज हमेशा फ्रिज में रखें। इसके ऊपर फॉयल पेपर लगा दें। टुकड़े कटे हों तो एयर टाइट कंटेनर में रखें।
Credit: Istock
रूम टेम्प्रेचर पर लीची को गीले कपड़े में रखें। नहीं तो पेपरबैग में डालकर फ्रिज में कुछ दिन तक स्टोर कर सकते हैं।
Credit: Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स