Oct 16, 2020
फिल्टर कॉफी बनाने के लिए कॉफी प्रेस की जरूरत होगी, क्योंकि ट्रेडिशनल फिल्टर कॉफी को इसी में तैयार किया जाता है। इसके दो हिस्से होते हैं।
Credit: Shutterstock
इस कॉफी प्रेस के पहले हिस्से में छलनी जैसे छेद होते हैं और फिल्टर कॉफी मेकर का दूसरा हिस्सा किसी ग्लास की तरह होता है।
Credit: iStock
फिल्टर कॉफी बनाने के लिए आपको आधा कप पानी, दो कप दूध, एक चौथाई कप कॉफी पाउडर, 3-4 चम्मच चीनी और कॉफी प्रेस की जरूरत होगी।
Credit: iStock
कॉफी प्रेस के छलनी वाले हिस्से में 1/4 कप कॉफी के दाने डालें और इसे हल्का सा प्रेस करें।
Credit: iStock
अब एक बर्तन में पानी को उबाल लें। इसके बाद कॉफी प्रेस के छलनी वाले हिस्से को दूसरे हिस्से के ऊपर रख दें और गर्म पानी इसमें डालकर 20 मिनट के लिए ढककर रख दें।
Credit: Shutterstock
इस दौरान एक पैन में दो कप दूध में 3-4 चम्मच चीनी डालकर उसे गर्म कर लें।
Credit: iStock
20 मिनट बाद कॉफी प्रेस को खोलेने के बाद आप देखेंगे कि लिक्विड छनकर कॉफी मेकर के नीचे वाले हिस्से में चला गया है।
Credit: Shutterstock
इस लिक्विड का कुछ हिस्सा ग्लास या कॉफी मग में डालें और इसमें दूध मिलाकर पिएं।
Credit: iStock
लीजिए आपकी फिल्टर कॉफी तैयार है। इसे आप अपनी पसंदीदा स्नैक्स के साथ एंजॉय करें।
Credit: Zoom
Thanks For Reading!