मिलावट आजकल सबसे बड़ी समस्या हो गई है। किचन में दूध, घी से लेकर चीनी तक में मिलावट के कारण कई लोगों की जान तक चली जाती है। लाल मिर्च मिलावट का नया उदाहरण है।
भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसआई) ने असली और नकली मिर्च की पहचान के लिए आसान तरीका बताया है। एफएसएसआई ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है।
मिर्च पाउडर में ईट का चूर्ण, नमक और पानी में घुलनशील सस्ते पदार्थों को मिलाया जाता है। ये सेहत के लिए बेहद नुकसानदेह होता है।
सबसे पहले एक गिलास में पानी लेकर एक चम्मच लाल मिर्च पाउडर डाल दें। मिर्च पाउडर को चम्मच से हिलाएं नहीं, बल्कि मिर्च को पानी में अपने आप गिलास की तलहटी तक जाने दें।
भीगे हुए मिर्च पाउडर को हथेली में लें और इसे हल्के से रगड़ें। रगड़ने के बाद अगर आपको थोड़ा भी किरकिरा महसूस होता है तो समझिए यह मिलावटी है।
भीगा हुआ मिर्ची पाउडर स्मूथ या चिकना लगे तो समझ लीजिए इसमें साबुन के पाउडर को मिलाया गया है।
मिर्च पाउडर में टिंचर आयोडीन या आयोडीन सॉल्यूशन की कुछ बूंदें डालकर देखें। यदि ड्रॉप्स पाउडर में डालने के बाद उसका रंग नीला होता है तो समझ लीजिए कि आपके पाउडर में स्टार्च हैं। ऐसे ज्यादा स्टार्च वाले मसाले का इस्तेमाल ना करें।
मिर्च पाउडर में ईंट का चूना मिला हुआ है या नहीं यह पता लगाने के लिए एक गिलास लेकर उसके नीचे थोड़ा सा मिर्च पाउडर घिसे। अगर पाउडर घिसते करते समय आपको किरकिरापन महसूस होता है तो पाउडर में ईंट के चुने की मिलावट है।
आधे गिलास पानी में 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर मिला लें। यदि मिर्च पानी में घुल जाती है या घहरा पानी का रंग घहरा लाल हो जाता है, तो समझ लिजिए कि आपका पाउडर नकली है।
अगर आपको लाल मिर्च की प्योरिटी पर भरोसा नहीं है तो हरी मिर्च का खाने में प्रयोग करें।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स