घर पर जब भी कुछ चटपटा और फटाफट बनकर तैयार होने वाला स्नैक खाने का मन करे तो ब्रेड मेदू वड़ा अच्छा विकल्प है। ये बनाने में तो आसान है ही साथ ही बेहद स्वादिष्ट भी होता है।
Credit: Shutterstock
ब्रेड मेदू वड़ा बनाने के लिए आपको जिन चीजों की जरूरत होगी उसमें शामिल हैं- ब्रेड, सूजी, आटा, दही, कटी हुई प्याज, अदरक का पेस्ट, करी पत्ता, धनिया, जीरा, नमक और तलने के लिए तेल।
Credit: Shutterstock
सबसे पहले एक बड़े बाउल में 6 ब्रेड स्लाइस को छोटे टुकड़ों में तोड़ लें।
Credit: Shutterstock
इसमें 1/4 कप रवा, 1/2 कप चावल का आटा और 3/4 कप दही मिला लें।
Credit: iStock
इसमें प्याज, अदरक का पेस्ट, मिर्च, करी पत्ता, धनिया, जीरा व नमक मिला लें और इसका आटा गूथ लें।
Credit: iStock
हाथों में हल्का तेल लगाकर और बॉल की तरह लोई बनाकर थोड़ा चपटा कर लें। इसके बीच में हल्का होल करें।
Credit: Shutterstock
कढ़ाई में तेल गर्म करें और मध्यम आंच पर इन्हें गोल्डन ब्राउन और क्रिस्पी होने तक फ्राई करें।
Credit: Shutterstock
ब्रेड मेदू वड़ा को टिशू पेपर पर निकाल लें ताकि इसका एक्स्ट्रा तेल निकल जाए।
Credit: iStock
इसके बाद ब्रेड मेदू वड़ा को कैचअप या धनिये की चटनी के साथ गर्म- गर्म सर्व करें।
Credit: Shutterstock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स