क्या आप भी वेजिटेरियन हैं और सभी सब्जियां खाकर परेशान हो गए हैं और कुछ अलग ट्राई करना चाहते हैं? आज हम आपको बताते हैं बेसन की भुर्जी के बारे में जिसे आप आसानी से बना सकते हैं।
Credit: iStock
बेसन की भुर्जी बनाने के आपको बेसन, प्याज, टमाटर, तेल/बटर, शिमला मिर्च, हरी मिर्च, नमक, लाल मिर्च, हरा धनिया, सूखा धनिया, जीरा पाउडर, गर्म मसाला और हल्दी की जरूरत होगी।
Credit: iStock
एक मिक्सिंग बाउल में एक कप बेसन लें और इसमें पानी मिलाकर पतला व स्मूद पेस्ट बना लें।
Credit: iStock
बेसन के इस बैटर में अब थोड़ा सा नमक और लाल मिर्च पाउडर डालें। इसे अच्छी तरह मिला लें और ध्यान रखें कि इसमें पेस्ट स्मूद हो और कोई गांठ ना हो।
Credit: iStock
अब एक पैन गर्म कर इसमें बटर या घी अपने हिसाब से डाल लें। इसमें कटी हुई हरी मिर्च और एक कटी प्याज डालें। हल्का सा सेकने के बाद इसमें कटा हुआ टमाटर डाल दें।
Credit: iStock
आप इसमें शिमला मिर्च और अपनी पसंद के हिसाब से सब्जियां डाल सकते हैं, जो कि बेसन भुर्जी के स्वाद को और बढ़ाएंगी।
Credit: Istock
गैस पर सिक रही सब्जियों में नमक, हल्दी, जीरा पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और गर्म मसाला डालें।
Credit: iStock
3-4 मिनट सेकने के बाद इसमें बेसन का घोल मिला दें और इसे अच्छी तरह चलाएं।
Credit: iStock
इसे ढककर तब तक पकाएं जब तक इसमें भुर्जी का टेक्सचर ना आ जाए। इसमें हरा धनिया डालकर रोटी या परांठे के साथ गर्मा गर्म खाएं।
Credit: Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स