केला कई तरीके से शरीर को पेाषण देता है। ये बीपी सही रखता है और इसमें आयरन की मात्रा भी अच्छी होती है।
Credit: Zoom
केला आपकी भूख को नियंत्रित करता है। साथ ही इसे एनर्जी का सोर्स भी माना गया है। तभी बच्चों को केला खूब खिलाया जाता है।
Credit: shutterstock
केले के साथ थोड़ा टेस्ट बढ़ाना है और साथ ही न्यूट्रिएंट्स की डोज भी तो बनाना स्मूदी आपके लिए बेस्ट है।
Credit: shutterstock
1 कप लो फैट दही, 1/2 केला, 1 टी स्पून सीड्स (फैक्ससीड्स और चिया सीड्स) और 1-2 टी स्पून शहद।
Credit: shutterstock
एक फूड प्रोसेसर में दही, फैक्सीड्स, चिया सीड्स, शहद और केला डालें। इसे स्मूद होने तक ब्लेंड करें।
Credit: shutterstock
इसे एक गिलास में डालें और कटे हुए अखरोट और दूसरे ड्राई फ्रूट्स से गार्निश करें।
Credit: shutterstock
ये स्मूदी दो लोगों के लिए पर्याप्त है। इसे आप ब्रेकफास्ट में ले सकते हैं। या फिर अपने वर्कआउट रुटीन में शामिल कर सकते हैं।
Credit: shutterstock
इस स्मूदी के लिए ताजी दही का प्रयोग करें। आप इसे ठंडा करके भी पी सकते हैं। और चाहें तो इसमें और फल जैसे आम, स्ट्रॉबेरी या चॉकलेट पाउडर भी मिला सकते हैं।
Credit: shutterstock
आप बनाना स्मूदी में कुछ और चीजें डालें या नहीं, लेकिन इसे देर तक न रखें। फ्रिज में भी नहीं। ताजी स्मूदी का ही सेवन करना चाहिए।
Credit: shutterstock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स