प्रियंका चोपड़ा की तरह आप फ्लोरल यलो ड्रेस भी पहन सकती हैं। ऐसी ड्रेस आप किसी पार्टी में पहन सकती हैं साथ ही वेकेशंस में भी ऐसी ड्रेस ट्राई करें। प्रियंका की तरह इसके साथ बालों को खुला रखें।
दीपिका पादुकोण की तरह आप लॉन्ग फिश टेल यलो गाउन भी पहन सकती हैं। इसके साथ मैचिंग हील्स पहनें। हेयरस्टाइल आप अपने फेसकट के मुताबिक खुले या बांधकर रख सकती हैं।
सिंपल और ग्लैमरस दिखना चाहती हैं तो करीना कपूर खान का ये स्टाइल आपके लिए बेस्ट है। यलो कलर की साड़ी के साथ विदाउट स्लीव्स गोल्डन ब्लाउज पहनें और बालों का बन बनाते हुए रेड बिंदी लगाएं।
अगर आप बिलकुल अलग बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा की तरह थाई हाई स्लिट शोल्डर लेस ड्रेस पहनें। इसके साथ रेड कलर लिपस्टिक का इस्तेमाल करते हुए पोनी टेल बनाएं। ये आपको हॉट लुक देगा।
कैटरीना कैफ यलो कलर की बॉडीकॉन ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। किसी भी पार्टी के लिए आप उनकी तरह शोल्डर लेस नी लेंथ बॉडीकॉन ड्रेस को ट्राई कर सकती हैं।
डे आउट के लिए येलो कलर की प्रिंटेड ड्रेस अच्छी रहेगी। किसी रेनी डे के लिए भी इसे चुन सकती हैं।
अनन्या पांडे की तरह वन शोल्डर बॉडी कॉन हाई स्लिट ड्रेस आप भी ट्राई कर सकती हैं। इसके साथ बालों को खुला रखें और मिनिमल मेकअप करें।
कियारा आडवाणी ने नियॉन यलो कलर का वन शोल्डर फुल स्लीव्स जंपसूट पहना, जिसके साथ बेल बॉटम पैंट्स पहनीं। आप भी ट्राई करें कियारा का ये स्टाइल।
अगर आप यलो टॉप या टी-शर्ट पहनना चाहती हैं और इसे कैरी करने को लेकर कंफ्यूज हैं तो आप शिल्पा शेट्टी का स्टाइल ट्राई कर सकती हैं। इसके साथ आप व्हाइट स्कर्ट या जींस पहन सकती हैं।
आलिया की तरह यलो सूट में आप भी बेहद खूबसूरत लग सकती हैं। किसी भी पार्टी में या ऑफिस में यलो सूट पहनते हुए इसके साथ हल्का मेकअप करें और बिंदी के साथ अपने लुक को पूरा करें।
अपने लुक में स्टाइल का लड़का लगाने के लिए भूमि की तरह थ्री लेयर यलो शरारा पहनें। भूमि की तरह इसके साथ बालों को वेवी लुक देते हुए खुला रखें।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स