अगर आप कैजुअल लुक कैरी करना चाहती हैं तो यामी गौतम का ये स्टाइल कॉपी कर सकती हैं। ब्लू हाई वेस्ट स्लिम फिट जींस के साथ ब्लैक वन शोल्डर ड्रेस पहन सकती हैं। इसके साथ ब्लैक हील्स आपको ग्लैमरस लुक देंगी।
Credit: Instagram
शॉर्ट ड्रेस पहनना चाहती हैं तो यह स्टाइल ट्राई कर सकती हैं। यामी गौतम की तरह पर्पल कलर की शॉर्ट ब्लैक स्ट्राइप्स वाली ड्रेस पहनें। ड्रेस की फुल स्लीव्स और भी ग्लैमरस लुक देती है। इस ड्रेस के साथ लाइट मेकअप ही करें।
Credit: Instagram
व्हाइट कलर में सूट और टॉप से बोरियत हो गई है तो यामी का ये स्टाइल आप किसी भी खास मौके के लिए चुन सकती हैं।
Credit: Zoom
सुपर स्टाइलिश दिखने के लिए यामी गौतम की तरह ब्लू कलर का स्ट्राइप्ड ब्लेजर के साथ थाई लेंथ शॉर्ट्स पहनें। इस लुक के साथ ब्लैक बेल्ट पहनें और अपने लुक को पूरा करते हुए रेड कलर की हील्स पहनें। बालों को सॉफ्ट कर्ल देते हुए खुला रखें।
Credit: Instagram
अगर आप किसी फंक्शन में लहंगा पहनना चाहती हैं तो यामी की तरह टील ब्लू और ग्रीन कलर का लहंगा पहन सकती हैं, जिसमें सिल्वर गोटा पत्ती का वर्क हो। इसके साथ लाइट मेकअप करें।
Credit: Instagram
यामी गौतम की तरह अनारकली सूट को कैरी करें। उनकी तरह स्लीवलेस पिंक कलर का अनारकली सूट पहनें और इसके साथ ऑफ वाइट फ्लोरल दुपट्टे को एक साइड में कैरी करें।
Credit: Instagram
एथनिक वेयर में अगर आप खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो यामी गौतम की तरह बेज कलर की साड़ी को ब्लैक सिल्क ब्लाउज के साथ पहनें। इसके साथ बालों को वेवी लुक देकर खुला रखें और मेकअप हल्का ही करें।
Credit: Instagram
यामी गौतम की तरह आप नी- लेंथ प्रिंटेड स्लीवलेस ड्रेस पहन सकती हैं। अपने लुक को सिंपल और स्टाइलिश रखने के लिए इसके साथ मेकअप हल्का करें।
Credit: Instagram
यामी गौतम की तरह ब्लैक कलर की वी नेक की नी- लेंथ ड्रेस पहन सकती हैं। यामी की तरह फ्रंट स्लिट फुल स्लीव्स ड्रेस पहन सकती हैं। इसके साथ शॉर्ट वेवी हेयर कैरी करें।
Credit: Instagram
अगर आप स्टाइलिश के साथ फॉर्मल लुक अपनाना चाहती हैं तो यामी गौतम की तरह पैंटसूट पहन सकती हैं। यामी की तरह पिंक और व्हाइट स्ट्राइप्स वाला पैंटसूट पहन सकती हैं।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स