अनन्या पांडे की तरह गोल्डन लहंगा आपको फेस्टिव सीजन में एक अलग ही दमक देगा।
Credit: Zoom
जान्हवी कपूर की तरह गर्लिश लुक के लिए इस साड़ी को पहन सकती हैं।
Credit: Facebook
माधरी दीक्षित की तरह भारी बनारसी साड़ी का लुक आपको रॉयल टच देगा। हां, रेड, ग्रीन जैसे कलर्स से हटकर कुछ नए शेड्स देख सकती हैं।
Credit: Zoom
कियारा आडवाणी का ये स्टाइल बहुत पसंद किया जा रहा है। इस लुक को आप भी फेस्टिव सीजन में कॉपी कर सकती हैं।
Credit: Twitter
कैटरीना कैफ की ये रेड साड़ी आप करवाचौथ से लेकर दिवाली तक - किसी भी मौके पर पहन सकती हैं।
Credit: Instagram
अगर लाइट कलर में कुछ पहनना चाहती हैं तो सारा अली खान की तरह ऐसा शरारा आजमाएं। ये आपको एकदम डिफरेंट लुक देगा।
Credit: Pinterest
फेस्टिव सीजन में करीना कपूर खान की तरह ये वर्क वाला सूट भी बहुत अच्छा लगेगा। बस आप इसमें डार्क शेड चुनें।
Credit: Zoom
हिना खान की तरह डार्क शेड में जैकेट वाला पैंट सूट भी त्योहारी सीजन में खूब जंचेगा।
Credit: Facebook
नुसरत बरूचा जैसी सीक्विन साड़ी फेस्टिव सीजन में बहुत अच्छी लगेगी। ये आपको कई शेड्स में मिल जाएगी।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स