बांधनी साड़ी काफी खूबसूरत लगती है। आलिया भट्ट की तरह आप भी इसे ट्राई कर सकती हैं। आलिया ने अपने इस लुक को सिंपल रखते हुए पोनीटेल बनाई और मांग टीके के साथ अपना लुक पूरा किया।
Credit: Instagram
लॉन्ग कुर्ती शरारा भी काफी खूबसूरत लगता है। आलिया की तरह ब्राइट कलर का शरारा आप भी ट्राई करें। इसके साथ मिडल पार्टिंग कर बालों को खुला रखें। अपने लुक को खूबसूरत ईयररिंग्स और बिंदी के साथ पूरा करें।
Credit: Instagram
पेस्टल कलर हमेशा अच्छे लगते हैं और आलिया की तरह आप इसे लहंगे में भी ट्राई कर सकती हैं। आलिया ने पिंक पेस्टल लहंगे के साथ हाफ बालों को बांध कर रखा। इसके साथ अपनी पसंद के ईयररिंग्स पहनें।
Credit: Instagram
पोल्का डॉट्स हमेशा फैशन में रहते हैं। आलिया की तरह आप भी पोल्का डॉट्स वाला सूट पहन सकती हैं। इस सूट के साथ बन बनाएं और हेवी ईयररिंग्स पहनें और बिंदी जरूर लगाएं।
Credit: Instagram
ब्राइट लुक के लिए आलिया की तरह फ्लोरल साड़ी पहनें। ये पारंपरिक मौकों से लेकर पार्टी तक के लिए सही है।
Credit: Zoom
आलिया भट्ट की तरह आप भी पहनें मल्टी कलर साड़ी। इसके साथ लंबे ईयररिंग्स पहनें और मिडल पार्टिंग के साथ टाइट बन बनाएं।
Credit: Instagram
आलिया भट्ट ने एक्ट्रेस सोनम कपूर की वेडिंग रिसेप्शन में लाइम ग्रीन कलर का लहंगा पहना था और उनके इस लुक को काफी पसंद किया गया था। आलिया ने इसके साथ उन्होंने चोकर और मांग टीका पहना। आलिया ने हल्के मेकअप के साथ अपना लुक पूरा किया।
Credit: Instagram
शरारा काफी खूबसूरत लगता है और आलिया भट्ट की तरह आप भी इसे ट्राई कर सकती हैं। आलिया ने स्पेगेटी स्लीव्स शॉर्ट कुर्ती के साथ लॉन्ग दुपट्टा कैरी किया। इस लुक के साथ आलिया ने बालों को खुला रखा और सिल्वर झुमकी पहनी।
Credit: Instagram
आलिया भट्ट की तरह आप अनारकली सूट को इस तरह कैरी कर सकती हैं। इसके साथ बालों का बन बनाएं और हैवी ईयररिंग्स कैरी करें। मेकअप हल्का करें और अपना लुक पूरा करने के लिए छोटी बिंदी लगाना ना भूलें।
Credit: Instagram
आलिया भट्ट की तरह आप भी सूट में सिंपल व खूबसूरत दिख सकती हैं। इसके साथ दुपट्टे को एक साइड में कैरी करें और बालों को खुला रखें। इस लुक के साथ हैवी ईयररिंग्स पहनें और बिंदी लगाएं।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स