कैटरीना कैफ की तरह आप फ्लोरल पेस्टल लहंगा पहन सकती हैं। इसके साथ कानों में कुंदन के बड़े गोल्ड ईयररिंग्स पहनें और न्यूड मेकअप करें। साइड पार्टिंग के साथ बालों को खुला रखें।
पेस्टल कलर्स का शौक रखती हैं तो दीपिका पादुकोण की तरह सेमी शीर मेक्सी ड्रेस पहन सकती हैं। हाई रफल्ड नेकलाइन वाली ये ड्रेस बेहद खूबसूरत है। इस पैटर्न को कैरी करते समय बालों को खुला ना रखें।
कृति सेनन का ये स्टाइल इतना कूल है कि हर लड़की इसे ट्राई करना चाहेगी। इस लुक के लिए आप सिल्वर शिमरी मिनी ब्लेजर ड्रेस पहनें और इसके साथ पिंक कलर का वाइड बेल्ट पहनें। बालों को खुला रखकर इसके साथ शूज पहनें।
लाइट कलर की ड्रेस को पार्टी में कैरी करना चाहती हैं तो अनुष्का की वाइट- सिल्वरिश मिनी ड्रेस बेहतरीन विकल्प है। इस पफी स्लीव्स ड्रेस के साथ लाइट मेकअप करें।
लाइट कलर ड्रेस में फ्लोरल प्रिंट स्टाइल में है। करीना कपूर खान की तरह आप कॉलर वाली फ्लोरल प्रिंट शर्ट ड्रेस पहन सकती हैं। इसके साथ करीना की ही तरह बन बनाएंगी तो ड्रेस का लुक ज्यादा हाईलाइट होगा।
आलिया भट्ट की ये शॉर्ट पर्पल कॉटन ड्रेस बेहद खूबसूरत है। वेस्ट पर बनी ये नॉट ड्रेस इसे कई गुणा अच्छा लुक दे रही है। आप भी ये स्टाइल अपना सकती हैं।
अगर आप लाइट कलर की साड़ी पहनना चाहती हैं तो उसके ब्लाउज को प्लेन ना बनवाकर थोड़ा स्टाइलिश लुक दें। इसमें सोनम कपूर पफी स्लीव्स वाले ब्लाउज के साथ व्हाउट साड़ी में बेहद खूबसूरत लगीं।
अगर किसी पार्टी या फंक्शन का हिस्सा बनना चाहती हैं और लाइट कलर की ड्रेस पहनना चाहती हैं तो सोनाक्षी सिन्हा की तरह पिंक कलर का लहंगा पहन सकती हैं।
लाइट कलर की आउटफिट पहनना चाहती हैं तो कंगना की तरह पिंक पैंटसूट पहन सकती हैं। इसमें क्राप्ड ब्रालेट के साथ स्ट्रेट कट पैंट और लॉन्ग ब्लेजर जैकेट पहनें।
पोल्का डॉट्स कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होते और लाइट कलर में यह और भी खूबसूरत लगते हैं। आप सारा अली खान की तरह आप पोल्का डॉट्स मिनी ड्रेस पहन सकती हैं। इसके साथ ब्राइट कलर की लिपस्टिक खूबसूरत लगेगी।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स