बागवानी की शौकीन सुरभि ज्योति ने टीवी पर कबूल है और नागिन 3 जैसे हिट शोज दिए हैं। उनकी अदाकारी के साथ उनके लुक्स के भी फैन्स कायल हैं।
सेंसुअस और स्टाइलिश लुक के लिए लाइट कलर की लाइट फैब्रिक वाली ड्रेस बेस्ट रहेगी।
रेट्रो लुक के लिए पोलका डॉट्स बेस्ट रहते हैं। अगर बोल्ड स्टेटमेंट चाहिए सुरभि के इस लुक से आइडिया ले सकती हैं।
एकदम डिफरेंट लुक चाहिए तो सुरभि की ये ट्रिक टाई करें। स्ट्रेट बालों को डीप कर्ल्स दें और मेकअप, खासतौर पर आईशैडो से आंखें हाइलाइट करें।
फ्रिंज कट के साथ आपको मिलेगा एक दम नया लुक। तो सुरभि का ये स्टाइल सीक्रेट आप जल्द ही ट्राई करें।
सुरभि ज्योति ने ऐसी नथ नागिन में पहनी थी। इसे आप इंडियन लुक के साथ वेस्टर्न आउटफिट के साथ सिंंगल जूलरी पीस के तौर पर पहन सकती हैं।
कैजुअल स्टाइल में इस तरह का टॉप बहुत अच्छा लगता है। आप इसमें डिफरेंट प्रिंट्स चुन सकती हैं तो इसे शॉर्ट्स, ट्राउजर्स या स्कर्ट के साथ मैच कर सकती हैं।
शर्ट ड्रेस भी एक अच्छी स्टाइल स्टेटमेंट देती है। क्लासिक और फैशनेबल लुक के लिए सुरभि ज्योति का ये लुक फॉलो कर सकती हैं।
ट्रडिशनल लुक का स्टाइल फैक्टर बढ़ाना हो तो इस तरह बड़े झुमके पहनें। शादी, पार्टी या त्योहार - सब में ये अच्छा लगेगा।
एलिगेंट लुक के लिए सुरभि ज्योति की तरह गोल्डन बॉर्डर के साथ सादी साड़ी पहनें। और जूलरी भी गोल्ड में ही कैरी करें।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स