शो कुंडली भाग्य में श्रद्धा आर्या को दर्शक डॉ. प्रीता के रोल में देख रहे हैं। उनकी अदाकारी के साथ उनके लुक्स को भी पसंद किया जाता है।
Credit: Zoom
श्रद्धा आर्य कुंडली भाग्य के अलावा मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की, तुम्हारी पाखी और ड्रीम गर्ल जैसे हिट टीवी शोज के लिए भी जानी जाती हैं।
Credit: Facebook
श्रद्धा आर्या ने एक शूट के लिए ब्राइडल लुक कैरी किया था। ये पारंपरिक होने के साथ बेहद स्टाइलिश भी है।
Credit: Twitter
प्रिंटेड साड़ी आपकी वॉर्डरोब में जरूर हो। इसे श्रद्धा की तरह कैरी कर सकती हैं।
Credit: Twitter
हैवी लहंगा का ऑप्शन चाहिए तो श्रद्धा का ये अंदाज देखें।
Credit: Twitter
सूट में नया लुक चाहती हैं तो श्रद्धा का यह लुक भी काफी इंप्रेसिव है। उन्होंने रेड और व्हाइट कलर के कॉम्बिनेशन वाला फ्रॉक सूट पहना है। जिस पर श्रद्धा के झुमके लुक की सुंदरता को और भी बढ़ा रहे हैं।
Credit: Twitter
श्रद्धा का ये रेड कलर का ओवरऑल एंब्रॉयडरी वाला लहंगा भी कमाल का है। इस खूबसूरत लहंगे के साथ उन्होंने बहुत कम ज्वैलरी की पेयरिंग की है। लहंगे के साथ शियर दुपट्टा बखूबी मेल खा रहा है।
Credit: instagram
श्रद्धा पर ये फ्लोरल प्रिंट का लहंगा खूब जच रहा है। इसे उन्होंने महरून हार्ट शेप ब्लाउज के साथ पहना है और एंब्रॉएड्री वाले दुपट्टे की पेयरिंग की है। हैवी नेकलेस और बालों को खुला छोड़कर श्रद्धा काफी खूबसूरत दिख रही हैं।
Credit: instagram
श्रद्धा आर्य ने अपने को-स्टार की शादी में ये गुलाबी सेक्विन लहंगा पहना था। कढ़ाई वाले लहंगा के साथ श्रद्धा ने मिरर वर्क वाला मैचिंग ब्लाउज कैरी किया था। इस लुक में वो बेहद क्लासी लगी थीं।
Credit: instagram
ब्लैक कलर के एथनिक अटायर में भी श्रद्धा काफी स्टनिंग नजर आ रही हैं। श्रद्धा का यह ट्रेडिशनल लुक सिंपल और आकर्षक दिख रहा है। उन्होंने धोती स्टाइल वाला सूट कैरी किया है।
Credit: Facebook
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स