शिल्पा शेट्टी ने यलो कलर को इंडो- वेस्टर्न स्टाइल में कैरी किया।
शिल्पा ने लाइट गोल्डन कलर की स्ट्रेप वाली साड़ी को मैचिंग नी- लेंथ ब्लेजर के साथ पहना।
शिल्पा ने गोल्डन बर्ड प्रिंट वाली पिंक कलर की बनारसी साड़ी को प्लेन मैचिंग ब्लाउज के साथ पहना। इस लुक के साथ उन्होंने बालों में गजरा लगाया।
शिल्पा ने पिंक और ग्रीन कलर की सेक्विन साड़ी को पिंक कलर के विदाउट स्लीव्स ब्लाउज के साथ कैरी किया।
शिल्पा शेट्टी ने व्हाइट फ्लोरल ऑर्गेंजा साड़ी पहनी।
शिल्पा शेट्टी अपने स्टाइल के साथ एक्सपेरिमेंट करने के लिए जानी जाती हैं।
शिल्पा शेट्टी ने लेस और फ्लोरल पैच वर्क बॉर्डर वाली पेस्टल पिंक कलर की साड़ी को नूडल स्ट्रैप ब्लाउज के साथ पहना।
शिल्पा ने नियॉन ग्रीन कलर की धोती स्टाइल साड़ी को विदाउट स्लीव मैचिंग ब्लाउज के साथ पहना। साथ ही इसमें उन्होंने बेल्ट की तरह बॉर्डर का इस्तेमाल किया है।
शिल्पा ने आइवरी स्टोन वाली बेबी पिंक कलर की साड़ी पहनी। इसके ब्लाउज पर भी खूबसूरत मोतियों का वर्क है।
शिल्पा शेट्टी ने ब्राइट यलो साड़ी को बलून स्लीव ब्लाउज के साथ पहना और नेकलेस पहन बालों को बांधे रखा।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स