शिल्पा शेट्टी अपनी फिटनेस और स्टाइल के लिए जानी जाती हैं। हम त्योहार पर वो कुछ नया स्टाइल ट्राई करती हैं। देखें शिल्पा के खूबसूरत दिवाली लुक।
दिवाली के मौके पर शिल्पा शेट्टी ने पिंक कलर की खूबसूरत साड़ी को ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ पहना और बेल्ट लगाकर अपना लुक कंप्लीट किया।
अपनी फ्यूजन साड़ियों के लिए जानी जाने वाली शिल्पा ने दिवाली के मौके पर साड़ी गाउन को हॉल्टर नेक हेवी एंबेलिश्ड ब्लाउज के साथ पहना।
दिवाली के मौके पर शिल्पा ने व्हाउट- सिल्वर हेवी एंब्रॉयड्री वाला फ्लोर टचिंग गाउन पहना। वी- नेकलाइन फुल स्लीव्स वाले इस गाउन में एक्ट्रेस खूबसूरत लगीं।
शिल्पा ने दिवाली के मौके पर पीच कलर का शरारा सूट पहना और इसके साल स्ट्रेट बालों को खुला रखा। इसके साथ एक्ट्रेस ने चोकर और मांग टीक पहना।
एक्ट्रेस ने इस त्योहार पर मिंट कलर का हेवी एंब्रॉयड्री सूट पहना और इसके साथ हेवी ईयररिंग्स पहने और मिडल पार्टिंग कर स्ट्रेट बालों को खुला रखा।
शिल्पा शेट्टी ट्रेडिशनल आउटफिट को हमेशा अलग स्टाइल से कैरी करने की कोशिश करती हैं जिसमें वो हमेशा खूबसूरत लगती हैं।
दिवाली पार्टी के लिए शिल्पा ने ऑरेंज रॉ मैंगो साड़ी को पिंक स्लीवलेस बैकलेस ब्लाउज के साथ पहना और बालों का बन बनाया। इसके साथ उन्होंने ट्रेडिशनल ज्वैलरी पहनी।
शिल्पा ने मरून कलर की प्लेन साड़ी को सिल्वर शाइनी ब्लाउज के साथ कैरी करते हुए बालों को खुला रखा। इस लुक में वो काफी खूबसूरत लग रही थीं।
एक्ट्रेस ने वाइट फ्रिंज टॉप को फ्लोरल स्कर्ट के साथ पहनते हुए साइड बन बनाया, उनका यह लुक काफी डिफरेंट था।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स