Jul 16, 2020
शिल्पा शेट्टी ने साड़ी को लेकर एक अलग चार्म क्रिएट किया है। वह एकदम पारंपरिक से लेकर साड़ी के मॉडर्न अंदाज तक में नजर आ चुकी हैं।
कांजीवरम साड़ियां किसी भी मौके पर पहनी जा सकती हैं। ये सिंपल के साथ रॉयल लुक देती हैं। इसके साथ शिल्पा शेट्टी की तरह हाई कॉलर ब्लाउज बनवाएं।
व्हाइट फ्लोरल साड़ी को कैरी करने का इससे बेहतर तरीका शायद ही हो। शिल्पा शेट्टी की तरह ये स्टाइल ट्राई करें।
ब्लैक एंड व्हाइट प्रिंटेड साड़ी को अलग स्टाइल देने के लिए शिल्पा की तरह बेल स्लीव्स के ब्लाउज के साथ पहनें।
शिल्पा शेट्टी ने इस पोल्का डॉट साड़ी को स्टाइलिश लुक देते हुए इसे इंडो वेस्टर्न स्टाइल में वेस्ट बेल्ट के साथ कैरी किया। आप भी ये स्टाइल ट्राई करें।
रफल्ड साड़ी काफी क्लासी लगती है। अगर आप इसे ट्राई करना चाहती हैं तो शिल्पा शेट्टी की तरह इसे स्टाइलिश लुक देते हुए कैरी करें।
पेस्टल कलर्स हर सीजन में अच्छे लगते हैं। शिल्पा शेट्टी की तरह हल्के मेकअप और एक्सेसरीज के साथ इसे कैरी करें।
शिल्पा शेट्टी कई बार पैंट स्टाइल साड़ी कैरी करती हैं। अगर आप अपने लुक में बदलाव कर और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो इसे जरूर ट्राई करें।
अगर आपको ग्राफिक्स पसंद हैं तो आप अपनी साड़ी में अलग पैटर्न और टेक्सचर को एन्जॉय कर शिल्पा की तरह उसे फ्लॉन्ट कर सकती हैं।
वेलवेट क्लासी तो है ही साथ ही खूबसूरत भी लगता है। इसे रात या दिन किसी भी तरह की पार्टी में कैरी किया जा सकता है, जो आपको ग्लैमरस लुक देगी।
क्या एंब्रॉयड्री वाली साड़ी पहनने को लेकर आप कंफ्यूज हैं? शिल्पा शेट्टी की तरह कैरी करें और खूबसूरत अंदाज पाएं।
shilpa shetty best saree looks